पन्ना जिले में जंगली जानवरों की तार के फंदे या करंट की चपेट में आने से मौत की अब तक तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं।जिनमे दो बाघ और एक हायना की मौत होने के बाद अब तीसरा मामला दो नीलगायों की मौत जुदा हुआ है।
यह घटना उत्तरवन मंडल अंतर्गत आने वाले धरमपुर रेंज से सामने आई है व्ही पिछली घटना PTR क्षेत्र से जुडी हुयी थी। बुधवार को दो नीलगायों की मौत करंत की चपेट में आने से हुई है। इस मामले में वन विभाग ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की है। पकड़े गए तीनों आरोपी अपने आप को निर्दोष होने की बात कहते हुड खुद को किसान बता रहे हैं। पीटीआर प्रबंधन और उत्तरवन मंडल प्रबंधन के द्वारा बाघ, हायना और नीलगायों की मौत की घटनाओं के बाद आरोपियों को पकड़ कर कार्रवाई की गई है,ग्रामीण भी पकड़े गये लोगों के कसान होने बात कह रहे है, जिससे प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।