ईरान द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. अब पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने ईरान में कई आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है,यह हमला कब और कहा किया है इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है .
Advertisement
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ईरान में बीएलए आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर यह हमले किए गए हैं. पाकिस्तान दावा करता है कि ईरान के अंदर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स (BLF) जैसे बलूच अलगाबादी उग्रवादी समूह सक्रिय हैं
पाकिस्तान का दावा हैं कि बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ईरान में रहकर पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रचते हैं और हमला करते है
पाकिस्तान का दावा है कि ईरान ऐसे संगठनों को पनाह देकर उनकी मदद करता हैं, बही पर ईरान ऐसे दाबो को हमेशा खंडन करता रहता है ।
और खबरों को पढ़ने के लिए लिंक पर जाए _____https://www.the khabardar news.com
फेसबुक पेज को ज्वाइन करें —–https://www.facebook.com/thekhabardarnews?mibextid=ZbWKwL
whatsapp group join —-https://chat.whatsapp.com/DxuxW1s7kuF3aCNTX3il0U
संवानदाता ____ शेरसिंह कुस्तवार