उज्जैन में भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा है। इनमें एक नाबालिग है। आरोपी BJP नेता के गांव के ही हैं।
घटना देवास रोड स्थित पिपलोदा गांव की है। 27 जनवरी की सुबह भाजपा नेता रामनिवास कुमावत (70) और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत (65) के शव घर में मिले थे। पुलिस शुरुआत से लूटपाट में मर्डर की आशंका जता रही थी।
शाम से ही आंगन में छिपकर बैठे
ASP गुरूप्रसाद पाराशर ने बताया कि गांव के ही होने की वजह से आरोपियों को पता था कि दंपती घर में अकेले रहते हैं। परिवार गांव में सबसे संपन्न है। घर में कैश और जेवर भी हैं। चारों ने मिलकर प्लान बनाया। आरोपियों ने बताया कि 26 जनवरी की शाम वे लोग भाजपा नेता के घर के आंगन में छिपकर बैठ गए थे।
नौकर बाहर निकले, आरोपी अंदर घुसे
रात में जब ये पता चल गया कि घर के सभी नौकर मवेशी बांधकर घर से चले गए हैं, इसके बाद दो आरोपियों में से एक ने खिड़की की ग्रिल तोड़ी और कमरे के अंदर गया। इसके बाद कमरा अंदर से खोल दिया ताकि उसके साथी अंदर आ सकें। इस दौरान कुमावत और उनकी पत्नी जाग गए। चारों को वे जानते थे। इसी वजह से आरोपियों ने पति-पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। इस बीच भाजपा नेता की पत्नी ने काफी संघर्ष किया और एक आरोपी को दांत से काट भी लिया था।
पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपियों को
पुलिस को सुराग मिला कि मारने वाला कोई जान पहचान का ही है। ग्रामीणों से पूछताछ शुरू हुई तो पता लगा कि घटना वाले दिन के बाद से दो युवकों के शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने इन दोनों युवकों से जब पूछताछ कि तो दोनों गुमराह करने लगे। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। एसपी ने बताया कि दो युवकों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया, जबकि प्लान चार लोगों ने मिलकर बनाया था।
आरोपियों के नाम
पुलिस ने अल्फेज (19) पिता लियाकत शाह, आरिफ (22) पिता मक्कू उर्फ मेहरबान शाह, विशाल पिता मिश्रीलाल बागवान और एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा है।