क्या आपने कभी कल्पना की है कि आप ट्रेन में सफर कर रहे हों और अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए—बटुए में रकम कम हो और स्टेशन आने में भी देर हो? सवाल उठता है—अब चलती ट्रेन से एटीएम कहाँ से लाओगे? लेकिन रुकिए! भारतीय रेलवे ने इस समस्या का अनोखा और चौंकाने वाला समाधान खोज निकाला है। पहली बार देश में एक ऐसी सुविधा शुरू की गई है, जो सुनने में जितनी अविश्वसनीय लगती है, हकीकत में उतनी ही कारगर भी है। अब ट्रेन की रफ्तार के साथ आपके पैसों का इंतजाम भी साथ-साथ चलेगा!
महाराष्ट्र की लोकप्रिय पंचवटी एक्सप्रेस, जो नासिक रोड से मुंबई सीएसएमटी के बीच दौड़ती है, अब देश की पहली ‘फास्ट कैश एक्सप्रेस’ बन गई है। इसमें एक एसी कोच में ऑनबोर्ड एटीएम किओस्क लगाया गया है। ये प्रयोग भारतीय रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साझा प्रयास का नतीजा है। पहले इस तकनीक का ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया, और अब यह सेवा नियमित तौर पर यात्रियों को उपलब्ध है। खास बात यह है कि कोच के वेस्टिब्यूल एरिया में इसे लगाया गया है, ताकि यात्रियों को असुविधा ना हो और पहुंच आसान रहे।
सबसे बड़ा सवाल—क्या ट्रेन में लगे इस एटीएम की सुरक्षा हो पाएगी? तो इसका जवाब है ‘हां’। यह एटीएम 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी में रहेगा और जरूरत पड़ने पर लॉक कर दिया जाएगा। यह केवल कैश विदड्रॉल के लिए ही नहीं, बल्कि चेकबुक ऑर्डर, स्टेटमेंट प्रिंटिंग जैसी बैंकिंग सेवाओं के लिए भी सक्षम है। यानी अब आपको स्टेशन की ब्रांच ढूंढ़ने की जरूरत नहीं—बैंक खुद आपके सफर में आपके साथ चलेगा। अगर यह योजना यात्रियों को पसंद आती है, तो इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा।
इस इनोवेटिव कदम से यात्रियों को अब सफर के बीच पैसों की चिंता से छुटकारा मिलेगा। अब स्टेशन पर उतरने या एटीएम ढूंढने की झंझट खत्म! यह तकनीक विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए उपयोगी साबित होगी, जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं या अचानक नकद जरूरत में पड़ जाते हैं। बैंकिंग और रेलवे, दोनों के इस तालमेल से यात्री सुविधाओं में एक नया अध्याय जुड़ गया है, जो भारत के डिजिटल और स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन विज़न को भी मजबूती देता है।





Total Users : 13151
Total views : 31997