अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेनों में कम से कम 15 लोगों के ग्रुप को ही रिजर्वेशन मिल सकेगा। सिंगल-डबल यात्रियों को फिलहाल टिकट नहीं मिलेगा। पहले चरण में इन ट्रेनों को राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों के जरिए बुक किया जा रहा है। इस वजह से केवल ग्रुप रिजर्वेशन लेना होगा। ट्रेनों का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटी) के माध्यम से किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि किराए की पूरी राशि एक ही राजनीतिक दल या सामाजिक संगठन के माध्यम से चुका दी जाएगी। इसके बाद ट्रेनों के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार संबंधित दल, संगठन यात्रियों के ग्रुप की लिस्ट आईआरसीटीसी को उपलब्ध करवा देंगे। यात्रा दिनांक को संबंधित ग्रुप के यात्री आईडी के माध्यम से इनमें यात्रा कर सकेंगे।
राम भक्तों के लिए ये ट्रेनें
अयोध्या पहुंचने के लिए अभी तक दो साप्ताहिक ट्रेनें 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर और 19321 इंदौर-पनवेल एक्सप्रेस प्रति शनिवार उपलब्ध हैं। इन ट्रेनों से औसतन 12 से 13 घंटे में अयोध्या पहुंचा जा सकता है। रेलवे ने एलटीटी से प्रति मंगलवार व शनिवार चलने वाली 22191 तुलसी एक्सप्रेस को भी अयोध्या के लिए हॉल्ट दे दिया है। यह ट्रेन भोपाल से इन दिनों में शाम 7:50 बजे चलकर अगले दिन दोपहर में 12:10 बजे अयोध्या केंट पहुंचेगी।
योजना में अयोध्या ले जाने की तैयारी
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब एमपी सरकार हर संसदीय क्षेत्र से 10 हजार बुजुर्ग श्रद्धालुओं को ट्रेन और प्लेन के माध्यम से अयोध्या भेजकर दर्शन कराने की तैयारी में जुटी है। बीजेपी संगठन के फैसले के बाद प्रदेश के धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव की हरी झंडी मिलते ही अगले माह इस पर अमल की तैयारी है। प्रदेश सरकार साठ साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर का दर्शन कराएगी। इन्हें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत अयोध्या भेजा जाएगा। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने इसके लिए भारत सरकार से ट्रेनें भी मांगी हैं। कुछ श्रद्धालुओं को विमान से भी अयोध्या भेजा जाएगा।
अयोध्या स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल जारी
इंदौर-अयोध्या-इंदौर आस्था स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी हो गया है। ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। यह 23 घंटे 10 मिनट में इंदौर से अयोध्या पहुंचाएगी। नई ट्रेन के लिए सिर्फ एक ही रैक मिला है। यानी यहीं ट्रेन आना-जाना दोनों करेंगी। ट्रेन का मुख्य रूप से रतलाम, उज्जैन, भोपाल के बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर), बीना और झांसी स्टेशन पर स्टॉपेज होगा। इसका फाइनल शेड्यूल वेस्टर्न रेलवे ने जारी कर डीआरएम को तैयारी के लिए कह दिया है। पहली ट्रेन इंदौर से 10 फरवरी को रवाना होगी। यही ट्रेन 12 फरवरी को इसी रूट से इंदौर के लिए वापस रवाना होगी। इसकी एवरेज स्पीड जाते समय 48 किमी प्रति घंटा होगी। वापसी में 50 किमी की स्पीड रहेगी।