भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। श्रेयस फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले बन रही निर्माता प्रेम राय की फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान 2’ का भव्य मुहूर्त राजधानी में आयोजित किया गया, जिसमें परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि सरकार हमेशा रचनात्मक कला को बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहती है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ में की जाएगी, जहां उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म नीति के तहत विशेष सहयोग भी मिल रहा है। निर्देशक अनंजय रघुराज के मुताबिक, यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं बल्कि एक सशक्त संदेश भी देगी। निर्माता प्रेम राय ने बताया कि ‘पटना से पाकिस्तान’ की अपार सफलता के बाद, दर्शकों की भारी मांग पर इसका दूसरा भाग बनाया जा रहा है, जो संभवतः जून तक रिलीज़ होगी।
इस फिल्म में निरहुआ के साथ भोजपुरी सिनेमा के अन्य दिग्गज कलाकार जैसे रवि किशन, पवन सिंह, सेजल साहू, श्वेता महारा, मीर सरवर, सशील सिंह, संजय पांडेय, विकास मेहता और मनोज टाइगर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है, जो एक जबरदस्त एक्शन और देशभक्ति से भरपूर होगी। निरहुआ ने कहा कि ‘पटना से पाकिस्तान’ की सफलता के बाद दर्शकों की मांग थी कि इसका दूसरा भाग भी बनाया जाए, और अब यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। दिलचस्प बात यह है कि पहले भाग की शूटिंग गुजरात में हुई थी, लेकिन इस बार फिल्म को यूपी में शूट करने का फैसला लिया गया, जिससे स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को भी बेहतर अवसर मिल सके। फिल्म इंडस्ट्री में यूपी सरकार की मदद की सराहना करते हुए प्रेम राय ने कहा कि योगी सरकार से फिल्म मेकिंग में अच्छा समर्थन मिलता है और कई फिल्मों को सब्सिडी भी दी गई है। ऐसे में ‘पटना से पाकिस्तान 2’ भोजपुरी सिनेमा के लिए एक और ऐतिहासिक फिल्म बनने जा रही है, जो न सिर्फ एक्शन से भरपूर होगी बल्कि दर्शकों को देशभक्ति का नया एहसास भी कराएगी।