New Covid Variant Update: कोरोना के जेएन-1 वेरियंट को लेकर हाई अलर्ट, अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन तैयार

अस्पतालों में बेड और आक्सीजन की तैयार शुरू

0
62

कोरोना के नए वेरियंट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा दिया है। सर्दी जुकाम निमोनिया वाले मरीजों को एहतियात के साथ स्वास्थ्य परीक्षण करने को कहा गया है। रैपिड और आरटीपीसीआर की जांच मेडिकल कालेज में होगी। हालांकि जांच के लिए अभी किट उपलब्ध नहीं हो पाई है। विभाग द्वारा जिले भर के लिए करीब 500 टेस्ट किट की मांग की गई है।

ये भी पढें: http://Asaduddin Owaisi ने संसद में ऐसा भाषण दिया की Speaker देखते रह गए . https://thekhabardar.com/asaduddin-owaisi-ने-संसद-में-ऐसा-भाषण-दिय/
http://The Khabardar News:बाइडेन के इनकार के बाद मैक्रों चीफ गेस्ट भारत कैसे चुनता है रिपब्लिक डे के मेहमान; फ्रांस क्यों सबसे पसंदीदा https://thekhabardar.com/the-khabardar-newsबाइडेन-के-इनकार-के-बाद-म/

कोरोना के नए वेरियंट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा दिया है। सर्दी, जुकाम, निमोनिया वाले मरीजों को एहतियात के साथ स्वास्थ्य परीक्षण करने को कहा गया है। रैपिड और आरटीपीसीआर की जांच मेडिकल कालेज में होगी। हालांकि जांच के लिए अभी किट उपलब्ध नहीं हो पाई है।

image 71

watch youtube video: https://youtu.be/G7X4959ATgA

अस्पतालों में बेड और आक्सीजन की तैयार शुरू

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर के लिए करीब 500 टेस्ट किट की मांग की गई है। अस्पतालों में आने वाले निमोनिया के मरीजों की टेस्टिंग अनिवार्य की गई है। निमोनिया से ज्यादा पीड़ितों को संदिग्ध सूची में रखने को कहा गया है। कोविड की टेस्टिंग व्यवस्था मेडिकल कालेज में होगी।

जिला अस्पताल सहित मेडिकल कालेज व बड़े अस्पतालों में सारी व्यवस्थाएं जुटा कर माकड्रील करवाई जा रही है। जिले भर के सेक्पलों की टेस्टिंग बुंदेलखंड मेडिकल कालेज की लेब में एंटीजेन व आरटीपीसीआर टेस्ट की व्यवस्था की गई है। निजी अस्पतालों को भी कम से कम 10 बेड आरक्षित रखने को कहा गया है।

image 72

वहीं जिला अस्पताल, निजी अस्पताल और विकासखंड की अस्पतालों में आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। नए वेरियंट के लक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॅा.ममता तिमोरी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा जांच रैपिड और आरटीपीसीआर की हो। संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जिनोम सिकवेंसी के लिए लेबोरेटरी में भेजने को कहा है। कोरोना का नया वैरिएंट बच्चों के लिए खतरनाक माना जा रहा है।

Join WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/Kf1mvfC5bVA8kV1CZlD79e
https://chat.whatsapp.com/DkNzWA6NSmhFwk3OI1NkhB
Join whatsapp channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F

WhatsApp Image 2023 12 23 at 15.49.16 49383b2e

Please visit The Moun10 café & bakery for Fast food near by Sohagi Bypass

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here