Tuesday, March 18, 2025

NEET PG 2025: तारीख का ऐलान, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षा!

लाखों मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खबर! राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने NEET PG 2025 की परीक्षा तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दी है। देशभर के हजारों उम्मीदवारों को जिस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार था, अब उसकी तारीख तय हो चुकी है। इस संबंध में NBEMS ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि यह परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में दो शिफ्टों में होगी।

जरूरी अपडेट: कब और कहां मिलेगी पूरी जानकारी?
NBEMS के नोटिस के मुताबिक, परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी होने तक नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें। इस बुलेटिन में आवेदन तिथि, पंजीकरण शुल्क, पात्रता मानदंड, सिलेबस और परीक्षा प्रक्रिया से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी।

आवेदन प्रक्रिया और जरूरी शर्तें
जो उम्मीदवार NEET PG 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 31 जुलाई 2025 तक अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी। NBEMS ने पहले ही दिसंबर 2024 में इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया था। परीक्षा के लिए आवेदन जल्द ही शुरू होने की संभावना है, और माना जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है। पिछले साल यह प्रक्रिया 16 अप्रैल 2024 को शुरू हुई थी।

नीट पीजी 2025: कहां मिलेगा दाखिला?
नीट पीजी परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को देशभर के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में एमडी, पीजी डिप्लोमा, एमएस और अन्य पीजी लेवल मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत सीटों का आवंटन किया जाएगा।

उम्मीदवारों के लिए खास निर्देश!
✔ NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
✔ सभी जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें।
✔ इंटर्नशिप पूरी करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 को ध्यान में रखें।
✔ रजिस्ट्रेशन खुलते ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores