मध्य प्रदेश के बालाघाट समेत जिला सिवनी में भयंकर बारिश जारी है। भयंकर बारिश होने के कारण चारों तरफ पानी भर चुका है। प्रशासन ने सभी लोगों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। 6 दिन से मध्य प्रदेश में जो बारिश का माहौल बना हुआ है, उससे कई जिला में हालात काफी बेकार हो चुके हैं। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिला प्रशासन ने स्थानीय निवासियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।
भीमगढ़ बांध का गेट फिर से खोला गया
हाल ही में ही यह जानकारी मिली है कि बालाघाट के पड़ोसी जिला सिवनी में लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने के कारण जिला सिवनी पूरी तरीके से जल मग्न हो चुका है। संजय सरोवर जलाशय का जल संग्रहण एक बार फिर से बेकाबू हो चुका है। इसी वजह से स्थानीय प्रशासन के द्वारा तीसरी बार भीमगढ़ बांध के गेट खोले गए हैं,ताकि जो पानी भरा हुआ है, उसे निकाला जा सके।
वैनगंगा नदी क्षेत्र के आसपास वाले इलाकों में भर सकता है पानी
कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि वैनगंगा नदी में भी जल का लेवल काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है जितने भी आसपास वाले इलाके हैं, वहां अभी बाढ़ के माहौल तो नहीं बनी है। लेकिन लगातार अगर दो-चार दिन ऐसे ही बारिश होती रही, तो हालात बेकाबू हो सकते हैंl इसलिए नदी के आसपास वाले जितने भी क्षेत्र हैं,वहां रहने वाले लोगों को सतर्क रहना चाहिए। प्रशासन के द्वारा भी बिगड़े हालातो पर लगातार नजर रखी जा रही है। मौसम विभाग का यह कहना है कि अभी भी बारिश थमने का कोई आसार नजर नहीं आ रहा है।