Friday, December 5, 2025

MP NEWS: जबलपुर में इंसानियत हुई शर्मसार, बेटे ने संपत्ति हड़पने के बाद मां को मरने के लिए छोड़ दिया”

क्या कोई अपनी मां को जलते सूरज के नीचे घुट-घुटकर मरने के लिए छोड़ सकता है? जबलपुर से आई इस दिल दहला देने वाली खबर ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। 95 साल की एक बुजुर्ग मां, जिसने अपनी ममता से बेटे को पाला, उसे छत पर 42 डिग्री की तपिश में तड़पने के लिए छोड़ दिया गया। संपत्ति मिलते ही बेटे का व्यवहार ऐसा बदल गया कि मां के लिए घर में भी जगह नहीं बची। दरवाजे को ताला लगाकर मां को छत पर कैद कर दिया गया ताकि वह नीचे आ ही न सके। आसमान से बरसती आग के बीच, बिना कोई आवाज उठाए, यह मां चुपचाप अपने आंसुओं के साथ लड़ती रही, लेकिन अपने बेटे और बहू से रहम की एक बूँद भी नसीब नहीं हुई।

बताया जा रहा है कि जबलपुर के एक इलाके में किराना कारोबारी मेवालाल गुप्ता ने अपनी मां की सतना स्थित संपत्ति अपने नाम करवाई थी। संपत्ति हाथ लगते ही बेटे का मिजाज बदल गया। छह महीने पहले से मां को छत पर रहने के लिए मजबूर कर दिया गया। सर्द रातों की कंपकंपी हो या भीषण गर्मी का कहर, यह बुजुर्ग मां चुपचाप सहती रही। पड़ोसियों ने बताया कि मां न रोती थीं, न शिकायत करती थीं — बस किसी कोने में बैठी रहतीं या बिस्तर पर लेटी रहतीं। भोजन भी प्लास्टिक के पुराने बर्तनों में दिया जाता था। ऐसा अमानवीय व्यवहार जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।

जब बेटे और बहू की संवेदनाएं मर चुकी थीं, तब पड़ोसियों का दिल दहल उठा। वे मां की स्थिति देखकर भीतर ही भीतर तड़पते रहे, लेकिन खुलकर कुछ कर नहीं पाए। अंततः एक गुमनाम पत्र के जरिये कलेक्टर को सूचना भेजी गई। कलेक्टर ने तुरंत तहसीलदार जानकी को मौके पर जांच के लिए भेजा। जब जानकी छत पर पहुंचीं तो मां को एक पिलर के सहारे चुपचाप बैठे हुए पाया। दृश्य इतना दर्दनाक था कि हर आंख नम हो गई। तहसीलदार ने तुरंत बेटे को बुलाया, सख्त फटकार लगाई और बुजुर्ग मां को मुक्त कराया।

पूछताछ में बेटे मेवालाल ने सफाई दी कि मां नीचे रहने पर बाहर निकल जाती थीं, इसीलिए उन्हें छत पर रखा गया। लेकिन सवाल उठता है — क्या उनकी सुरक्षा का यही हल था? सरकार और प्रशासन जहां वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और सुरक्षा के लिए योजनाएं चला रहे हैं, वहीं परिवारों में ही ऐसी अमानवीय घटनाएं सामने आना हमारी सामाजिक सोच पर सवालिया निशान लगा देता है। तहसीलदार ने स्पष्ट कर दिया कि बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores