मध्य प्रदेश में आए दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है। हाल ही में ही मध्य प्रदेश के बैतूल से जो कहानी सामने निकल कर लिए वह काफी चौकाने वाली है। यहां पर एक पिता ने अपने 7 महीने के बच्चे को सड़क पर फेंक दिया। बच्चों की हालत गंभीर है।चलिए पूरा मामला जान लेते हैं।
पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा
हमें जानकारी मिली है कि मध्य प्रदेश के बैतूल में एक साली अपने जीजा के घर पर रहने आई हुई थी ।जहां पर जीजा यूवती से शादी करने की जिद करने लगा। मौके पर उपस्थित जब पत्नी ने पति को इन सब चीजों के लिए रोका तो पति गुस्से में आ गया और उसने 7 महीने के बच्चे पर भी दया नहीं खाई।
Also Read This –
मध्य प्रदेश की Lakhpati Behna Yojana में हर महिला को एक लाख मिल रहे, मौका हाथ से न जाने दे
7 महीने के बच्चे को उसने सड़क पर पटक दिया। जिसके कारण बच्चे के कान के पर्दा पर गहरी चोट आई है। इसके अलावा हाथ पैर में भी बच्चे को काफी चोट आई है। अब बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
शराब के नशे में पति ने दिखाई हवानियत
जब पति की हरकत के बारे में पत्नी से पूछताछ की गई तो पत्रिका कहना है कि उसका पति रोज शराब पीकर आता है और रोज-रोज ऐसे ही कोई ना कोई बात पर उससे झगड़ा करता है। आज तो हद्द हो गई। जब युवती की बहन उससे मिलने के लिए घर पर आई हुई थी और पति नशे में था।
उसने यह कहा कि वह पत्नी को भी रखेगा और वह साली को भी रखना चाहता है। उसे शादी करना चाहता है। इसी बात पर पत्नी ने अपने पति को डांटा और दोनों के बीच में बहस हो गई। बहस-बहस में पति ने बच्चे को उठाकर सड़क पर फेंक दिया। जिससे बच्चे की जान जा सकती थी। लेकिन मौके पर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और बच्चे का इलाज चल रहा है।