Friday, December 5, 2025

MP NEWS: मध्यप्रदेश में फिर लौटा कोरोना, महिला की मौत से फैली दहशत

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर कोरोना वायरस की वापसी ने आम लोगों से लेकर प्रशासन तक को चिंता में डाल दिया है। दो नए संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। दोनों मरीजों को अलग-अलग बीमारियों के इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। पर जब उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो डॉक्टरों ने शक के आधार पर फ्लू पैनल जांच करवाई – और उसी में निकला वो डरावना सच, जिसे सब भूल चुके थे – कोरोना पॉजिटिव!

इन दोनों मरीजों में से एक 74 वर्षीय महिला की स्थिति गंभीर थी। उसे पहले से किडनी संबंधी बीमारी और सेप्टिक इन्फेक्शन था। सर्दी-खांसी लंबे समय से ठीक नहीं हो रही थी। डॉक्टरों ने फ्लू पैनल के तहत जब विस्तृत जांच की, तो महिला कोविड पॉजिटिव निकली। सोमवार को उसकी मौत हो गई। ये महिला इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र की निवासी थीं और उनकी हालत पहले से ही नाजुक थी, जिस वजह से कोविड का संक्रमण उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।

दूसरे संक्रमित मरीज की बात करें तो एक युवक भी इसी तरह की शिकायतों के चलते अस्पताल में भर्ती हुआ था। फ्लू पैनल जांच में वह भी कोरोना संक्रमित पाया गया। हालांकि अच्छी खबर यह है कि उसकी हालत स्थिर है। उसे तुरंत आइसोलेट कर दिया गया है और अस्पताल के विशेष वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रशासन ने कोविड गाइडलाइनों का पालन करते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरतनी शुरू कर दी हैं।

अरबिंदो अस्पताल के निदेशक डॉ. विनोद भंडारी ने जानकारी दी कि ऐसे कई मामले सामने आते हैं जहां लंबे समय से सर्दी-खांसी बनी रहती है। ऐसे मरीजों के लिए ‘फ्लू पैनल’ टेस्ट बहुत अहम हो जाता है जिसमें कोरोना की भी जांच होती है। उन्होंने कहा कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहने की आवश्यकता जरूर है। स्वास्थ्य विभाग को इस मामले की जानकारी दे दी गई है और अब इंदौर में एक्टिव सर्विलांस पर काम शुरू हो गया है।

इस घटना के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि जो लोग अब भी बूस्टर डोज से वंचित हैं, वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं। मास्क और सैनिटाइजर का दोबारा प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना कोरोना की ‘रुक-रुक कर लौटने’ वाली प्रवृत्ति का संकेत हो सकती है, जिसे हल्के में लेना खतरनाक होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अभी कोई नया अलर्ट जारी नहीं हुआ है, लेकिन स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores