Thursday, October 31, 2024

MP News: मध्य प्रदेश में खुदाई के दौरान मजदूर को मिला 80 लाख का हीरा, जाने हीरे का क्या होगा

मध्य प्रदेश में पहले भी खुदाई के दौरान सोना व अन्य चीज मिली थीl लंबे समय से मध्य प्रदेश में पन्ना में एक मजदूर खुदाई का काम कर रहा था । हमेशा की तरह उस दिन भी खुदाई के लिए खुदाई वाले स्थान पर पहुंचा और जब खुदाई की, तो खुदाई के दौरान उसे करोड़ों का हीरा मिला है। हीरा मिलने के बाद मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं है। चलिए पूरी खबर जान लेते हैंl

MP News Diamond
MP News Diamond

19.22 कैरेट का हीरा मिला है

आपकी जानकारी के लिए बता दे की खुदाई के दौरान पन्ना में एक मजदूर को 19.22 कैरेट का हीरा मिला है। यह मामला कृष्णा कल्याणपुर का है। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह मजदूर अपने काम पर आया था। अन्य दिनों की तरह जब उसने खुदाई का काम शुरू किया, तो खुदाई में उसे हीरा मिला।

बताया जा रहा है कि इस हीरे की कीमत लगभग 80 लाख रुपए के आसपास है। मजदूर का नाम राजू है। जब राजू से पूछताछ की गई तो राजू ने बताया कि वह काफी ज्यादा खुश है। वह बरसों से गरीबी देख रहा था और इस उम्मीद में था कि शायद उसकी किस्मत भी कभी चमक जाए। अब उसे जो हीरा मिला है,वह उसने अधिकारियों को सौंप दिया है और वह इस उम्मीद में है कि उसे इस हीरे की अच्छी रकम मिलेगी।

Also Read This –

MP Bhopal News: भाई ने पहले बहन को मारा और फिर खुद फांसी लेकर मर गया, मध्य प्रदेश में डबल डे

2 महीने पहले ही जमीन किराए पर ली थी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राजू का कहना है कि वह पार्ट टाइम ड्राइवर है और उसने लगभग 2 महीने पहले ही यह जमीन लीज पर ली थी। उसने अपना जीवन गरीबी में बिताया है। अधिकारियों का कहना है कि हीरे को नीलामी के लिए रखा जाएगा। हीरे की क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी बताई जा रही है। राजू का कहना है कि उसे उम्मीद थी कि कभी ना कभी उसकी किस्मत जरूर बदलेगी। हीरा मिलने से राजू काफी ज्यादा खुश है। अब देखना यहां होगा कि हीरा नीलामी में जब जाएगा, तो कितने पैसों में यह बिकता है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores