भोपाल। लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं अपने मन की बात साझा कर अब पांच हजार रुपये जीत सकेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग एमपी माय गव पोर्टल पर प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है, इसके लिए महिलाओं से पांच जुलाई तक प्रविष्टि मंगाईं हैं।
उन्हें बताना होगा कि योजना के अंतर्गत उनके बैंक खातों में आए एक हजार रुपये का उपयोग वे कैसे कर रही हैं। यदि उनके मन की बात, समाज में महिला सशक्तीकरण और पोषण को बेहतर करने की दिशा में प्रेरणादायक होगी और उसका प्रस्तुतीकरण भी प्रभावी होगा, तो उसे सम्मानित किया जायेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ 10 महिलाओं को पांच हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया जाएगा। यह राशि संबंधित महिला के बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।
प्रतियोगिता में शामिल होने वाली महिलाओं को अपने आवेदन पर लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक लिखना होगा। इसके बगैर प्रविष्टि रद हो जाएगी। उन्हें, अपने खाते में यह पैसा पाकर कैसा लगा, इन पैसों का क्या कर रही हैं, लाड़ली बहना योजना महिलाओं के सशक्तीकरण में कैसे उपयोगी रहेगी, इन तीन बिंदुओं पर अपनी मन की बात लिखना अनिवार्य होगा।प्रविष्टियों का चयन और अंतिम निर्णय विशेषज्ञ पैनल करेगा। बता दें कि योजना के अंतर्गत सरकार एक करोड़ 25 लाख महिलाओं को एक-एक हजार रुपये महीना उपलब्ध करा रही है।






Total Users : 13156
Total views : 32004