MP NEWS राघोगढ़ में सीएम शिवराज ने किया ऐलान,प्रदेश में 50 हजार नई भर्तियां होंगी

0
148

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के गढ़ राघोगढ़ के दौरे पर थे। इस दौरान सीएम चौहान ने कहा कि महिलाओं, युवाओं और किसानों के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा मकसद है। लाड़ली बहना योजना में धीर-धीरे बहनों को एक हजार रुपए से बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक की राशि हर माह उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश में 15 अगस्त तक एक लाख लोगों को शासकीय नौकरी में भर्ती किया जाएगा। इसके बाद और 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री शनिवार को राघोगढ़ में गुना जिले के राघोगढ़ में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान एवं केंद्रीय मंत्री सिंधिया की उपस्थिति में 134 करोड़ 12 लाख के विकास कार्यों का ई-लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक माह की 10 तारीख की लाड़ली बहनों के खाते में पैसे डालने का कार्य सरकार कर रही है। आने वाली 10 तारीख को पुनः बहनों के खाते में राशि डाली जाएगी। प्रतिवर्ष सरकार 15 हजार करोड़ रुपए की राशि बहनों के खातों में डालेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 तारीख को ही यह घोषित किया जाएगा कि अब 21 वर्ष की बहनें भी लाड़ली बहना में शामिल होंगी। साथ ही जिन बहनों के परिवार में ट्रेक्टर है, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राघौगढ़ के विकास में ‘सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। वर्ष 2003 से पूर्व राघोगढ़ में न सड़क थी, न बिजली और न ही पीने का पानी था। सड़कों की हालत भी बहुत ही खराब थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here