MP NEWS मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना 4 को होगी लॉन्च, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विजयपुर में लाड़ली बहना सम्मेलन में दी जानकारी

0
163

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हमारी ‘बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। योजना से उन्हें आत्मनिर्भरता मिली है। इस योजना में लाड़ली बहनों को दी जाने वाली राशि चरणबद्ध तरीके से बढ़ाते हुए तीन हजार रुपए तक की जाएगी। अभी महिलाओं को 12 हजार रुपए की राशि एक साल में मिलेगी, जिसे बढ़ाकर वर्ष में 36 हजार रूपए तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 4 जुलाई को मुख्यमंत्री सीखो – कमाओ योजना लॉन्च की जा रही है, जिसमें विभिन्न कंपनियों, फैक्ट्री में प्रशिक्षण
प्राप्त करने वाले युवाओं को 8 हजार रुपए मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को श्योपुर जिले के विजयपुर विकासखंड मुख्यालय पर वृहद लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल के स्वर्णिम कार्यकाल में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की। उनके नेतृत्व में आज देश विश्व में सरताज बना हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने श्योपुर जिले की कूलो में चीता प्रोजेक्ट की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि हम बहनों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। बहनों की आमदनी 10 हजार रुपए महीना तक की जाएगी। मुख्यमंत्री ने 644 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। सम्मेलन के दौरान ग्रामीण | आजीविका मिशन में संचालित 285 स्व-सहायता समूहों को 5 करोड़ 21 लाख रुपए की सीसीएल राशि का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।

image 161

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here