Friday, December 5, 2025

MP NEWS मिस्टर बंटाधार’ के बाद अब ‘करप्शन नाथ’ पर बीजेपी का फोकस

भारतीय जनता पार्टी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है और यही कारण है कि अब भाजपा ने कांग्रेस के प्रमुख सेनापति को टारगेट करना शुरु कर दिया है। भाजपा ने सबसे पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को ‘मिस्टर बंटाधार’ की उपाधि दी थी और उस छवि से दिग्विजय सिंह आज तक नहीं निकल पाए। स्थिति यहां तक पहुंच चुकी है कि दिग्विजय सिंह किसी बड़े मंच को शेयर नहीं करते हैं वो खुद कई बार कार्यकर्ताओं के बीच कह चुके हैं कि उनके जाने से कांग्रेस के वोट कट जाते हैं। अब भाजपा ने पूर्व सीएम कमलनाथ को टारगेट करना शुरु किया है और उनको नाम दिया गया है ‘मिस्टर करप्शन नाथ’। भारतीय जनता पार्टी के नेता पहले भी कहते रहे हैं कि कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था। अब भोपाल के मनीषा मार्केट के पास पूर्व सीएम कमलनाथ के पोस्टर लगे हैं जिसमें कमलनाथ को ‘मिस्टर कलप्शन’ नाथ लिखा गया है। हांलाकि यह पोस्टर किसने लगाया है इस बात की पुस्टि नहीं हुई है लेकिन जिस प्रकार से प्रदेश की सियासी हलचल इस वक्त चल रही है उससे स्पष्ट है कि अब पीसीसी चीफ कमलनाथ को घेरने की रणनीति तैयार कर ली गई है। जिस प्रकार से किसी भी सेना को परास्त करना है तो उसके सेनापति को घेरने की रणनीति अपनाई जाती थी ठीक उसी प्रकार कांग्रेस की ओर से कमलनाथ को सीएम का चेहरे के रुप में आगे किया गया है और उन्हे घेरने के लिए अब अलग-अलग तरह के प्लान तैयार किए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले हमने ‘शिवा जी के किले’ का जिक्र किया था यह उपज वहीं की बताई जा रही है। कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं से पोस्टर को लेकर बात हुई तो उनका कहना है कि कमलनाथ की छवि जनता के बीच बहुत अच्छी है और उसको खराब करने के लिए इस प्रकार से प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन जनता अब अपना मन बना चुकी है और भाजपा अथवा उसके अनुशांगिक संगठन कुछ भी कर लें इस बार कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores