राम मंदिर के बाद अब रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली संवरेगी, बनेगा तुलसी स्मारक
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के जीवन वर्णन से श्रीरामचरित मानस की रचना कर विश्व में ख्याति अर्जित करने वाले गोस्वामी तुलसीदास की बुंदेलखंड में जन्मस्थली चित्रकूट के राजापुर का समग्र पर्यटन विकास होगा। प्रदेश सरकार ने लगभग 21 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इसमें पहली किस्त के रूप में 04.50 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं।
गोस्वामी तुलसीदास के प्रति लोगों की बड़ी आस्था है
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि रामचरित मानस हमारा पवित्र ग्रंथ है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आस्था इसके साथ जुड़ी है। यही श्रद्धा रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के साथ भी श्रद्धा जुड़ी है। बड़ी संख्या में लोग उनकी जन्मस्थली भ्रमण करने जाते हैं। हमारा प्रयास है कि इस स्थल का समग्र पर्यटन विकास किया जाए, जिससे आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उनके लिए भ्रमण के साथ-साथ ठहरने की अच्छी व्यवस्था हो। यह डिजिटल युग है, खासकर युवा पीढ़ी और बच्चों के दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहां डिजिटल माध्यम से लोगों को रामचरित मानस पढ़ने और गोस्वामी तुलसीदास के जीवन से परिचित कराने की व्यवस्था भी की गई है।
ढाई एकड़ में किया जाएगा विकास
जयवीर सिंह ने कहा कि चित्रकूट जनपद स्थित राजापुर में तुलसी स्मारक के पास करीब ढाई एकड़ में विकास कार्य कराए जाएंगे। इसमें स्मारक के किनारे सुंदरीकरण कराया जाएगा। पार्क बनाया जाएगा, औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। बच्चों के खेलने के लिए झूलने आदि की व्यवस्था की जाएगी। डोरमेट्री बनाई जाएगी। डिजिटल लाइब्रेरी और इंटरप्रटेशन सेंटर बनाया जाएगा। यहां लोग डिजिटल रूप से रामायण पढ़ सकेंगे और गोस्वामी तुलसीदास के जीवन से परिचित हो सकेंगे। इसके अलावा ओपन थिएटर, लैंडस्केप सहित कई और कार्य कराए जाएंगे।
पर्यटन में यूपी पहले स्थान पर
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि इस समय घरेलू पर्यटन के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। यहां पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। पर्यटक सुविधाओं का लगातार विकास किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि यहां आने वाले पर्यटक विशेष अनुभव लेकर लौटें।
: अनुपम अनूप
MP News: बुंदेलखंड में चित्रकूट स्थित राजापुर बनेगा समग्र पर्यटन केंद्र
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores





Total Users : 13153
Total views : 32001