MP NEWS जानिए सीखो कमाओ योजना के बारे में , कब क्या होगा , कितनी मिलेगी स्टाईपेंड

0
128

सीखो-कमाओ योजना में 5 दिन में एक लाख से ज्यादा युवा रजिस्टर्ड

मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना को लांच हुए सिर्फ 5 दिन हुए हैं और इन पांच दिनों में 1 लाख 17 हजार 480 युवाओं ने अपना नाम इसमें रजिस्टर्ड करा लिया है, ताकि वह जल्द से जल्द प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें। शनिवार की स्थिति में जहां रजिस्टर्ड युवाओं की संख्या 1 लाख पार कर गई, वहीं इन युवाओं को प्रशिक्षण देने वाली कंपनीज की संख्या भी बढ़कर 11 हजार 296 पर पहुंच गई है। देश के कई राज्यों की कंपनियों ने अपना पंजीयन कराया है। मप्र के युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए उक्त 11 हजार से अधिक कंपनियों ने अब तक 37 हजार 227 पदों पर वैकेंसी भी निकाल दी है। सबसे ज्यादा वैकेंसी सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हैं।

हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार का लक्ष्य

इस योजना के तहत मप्र सरकार ने हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। प्रत्येक युवा को राज्य शासन द्वारा एक लाख रुपये तक का सालाना स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा वहीं साल दर साल
यह संख्या भी बढ़ाने का टारगेट है।

योजना में कब क्या होगा

■ 15 जुलाई से प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

■ 15 जुलाई से शुरू होगा योजना का अगला चरण ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड कर रहा युवाओं को आकर्षित

■ 31 जुलाई से युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर की कार्यवाही शुरू होगी।

■ एक अगस्त से विभिन्न कंपनियों में युवाओं का प्रशिक्षण शुरू होगा।

■ एक सितंबर से युवाओं को राशि (स्टाइपेंड) का वितरण राज्य शासन द्वारा किया जाएगा। युवाओं को और क्या लाभ

■ उद्योग संबंधी प्रशिक्षण मिलेगा।
■ नई तकनीक और नई प्रकिया के माध्यम से प्रशिक्षण सुविधा ।व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड मिलेगा।
■ मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट। । नियमित रोजगार की योग्यता अर्जित होगी ।

किसे कितना स्टाइपेंड मिलेगा

■ 12वीं उत्तीर्ण को 8000 रुपए

■ आईटीआई उत्तीर्ण को 8500 रुपए

■ डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9000 रुपए ■ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट को 10,000 रुपए

युवा ऐसे करा सकते हैं पंजीयन

■ MMSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करें। आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से सबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें।

■ पात्र अभ्यर्थी हैं तो अपना समग्र आईडी दर्ज करें

■ समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी से मोबाइल नंबर सत्यापित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here