MP News: ग्वालियर में मासूम के साथ रेप मामले पर गरमाई सियासत, जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार को घेरा

0
137

Gwalior Minor Gangrape Case: ग्वालियर नाबालिग गैंगरेप मामले में सियासत तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर जमकर हमला बोला.

जीतू पटवारी (पिक्चर)

Bhopal News: दो दिन पहले ग्वालियर के भंवरपुरा थाना क्षेत्र में नाबालिग आदिवासी परिवार ने रेप की घटना के बाद गांव छोड़ दिया है. इस मामले में मध्य प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तीकी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोहन यादव सरकार पर जमकर हमला बोला. जीतू पटवारी ने इस मामले पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को 6 सुझाव दिए हैं. 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि ग्वालियर के भंवरपुरा में जिस 15 साल की बच्ची से गैंगरेप किया गया, उसके परिवार ने गांव छोड़ दिया. उन्होंने अपने संदेश में आगे कहा कि शुक्रवार शाम बच्ची के पिता ने खदान का काम भी छोड़ दिया. जीतू पटवारी ने कहा कि चूंकि, आरोपी और उनके रिश्तेदार इसी गांव के हैं, इसलिए पुलिस का भी कहना है कि गांव में परिवार को जान का खतरा है. पुलिस निगरानी में पीड़ित परिवार को शिवपुरी भेजा गया.

subscribe this channel 1______ Https://thekhabardar.com

WhatsApp page ______https://chat.whatsapp.com/DxuxW1s7kuF3aCNTX3il0U

  1. आपकी पुलिस कर रही है काउंसलिंग’ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लिखा, “मीडिया रिपोर्ट्स बता रही है कि आपकी पुलिस पीड़ित को सुरक्षा देने की बजाय इस बात की काउंसलिंग कर रही है कि गांव में उनकी जान को खतरा है. विश्वास कीजिए, इस तरह की प्रवृत्ति आपराधिक मानसिकता को प्रोत्साहन देती है, उनके मन से दंड का डर भी कम हो जाता है.”

    जीतू पटवारी की सीएम मोहन यादव पर तंज मुख्यमंत्री मोहन यादव पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने छह सुझाव दिया. उन्होंने लिखा आप प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, इसके अलावा आप गृहमंत्री भी तो हैं. लोगों की सुरक्षा आपकी जवाबदेही है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आपकी है. इसका पलायन विकल्प नहीं है. जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को संबोधित करते हुए आप पीड़ा को दूर करने का संकल्प लें. इस सोशल मीडिया संदेश में उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर तंज करते हुए कहा कि “अंधेरनगरी मुखियामौन.” ↩︎

SHER SINGH ✍️✍️