ग्राम रोज़गार सहायक संघ रीवा के ज़िला अध्यक्ष देवेश तिवारी ने मुख्य्मंत्री के प्रति व्यक्त किया आभार
कई वर्षों से अपनी मांगो को लेकर प्रदेश भर के रोज़गार सहायक मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपनें हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे थे आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार सहायक की मांग को गंभीरता से लेते हुए सौगातों की झड़ी लगा दी जिससे प्रदेश भर के रोज़गार सहायको के चेहरे खुशी के मारे खिल उठे वही मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम रोज़गार सहायको की मानदेय 9 हजार से 18 हजार कर दिया वही रोज़गार सहायको की सेवा समाप्ति नही की जायेगी विभागीय जॉच व अन्य जॉच के बाद प्रक्रिया अपनाने के बाद कार्यवाही होगी वही पंचायत सचिवों की नियुक्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण रोज़गार सहायक को प्राप्त होगा वही भविष्य में रोज़गार सहायको में भी स्थांतरण नीति अपनाई जाएगी आकाश में प्रसूति अवकाश आदि की सुविधा मिलेगी इन सभी सौगातों के बीच रीवा जिला के रोज़गार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष देवेश तिवारी ने प्रसन्नता जाहिर करतें हुए मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करतें हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने ग्राम रोजगार सहायकों की बातो को सुनकर उनकी मांगो को पूरा किया है जिससे अब रोज़गार सहायक भी मुख्य्मंत्री के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेगे वही उनके साथ जवा जनपद के रोज़गार सहायक जिनमें राहुल मिश्रा, ध्रुव शर्मा अनुज द्विवेदी जीवेंद्र सिंह जोतीराज त्रिपाठी रमेश बर्मा अतुल साहु सुनील तिवारी सुशील साहु राजेंद्र सिंह लवकुश कुशवाहा पुष्पेंद्र सिंह सीताराम कोरी प्रतिमा माझी अंकुश सिंह सहित कई लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त की है.