मध्य प्रदेश के इंदौर में हैजा के कारण 3 साल की मासूम बच्चे की हो गई मौत

0
32
MP Heja News
MP Heja News

मध्य प्रदेश के इंदौर में 3 अगस्त 2024 को एक बच्ची गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाई गई थी, जिसे हैजा था। सरकार की ओर से बच्चों को बचाने का पूरा प्रयास किया गया है, लेकिन बच्चे की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि यह सिर्फ 3 साल की ही बची थी, जो हैजा से  पीड़ित थी।

MP Heja News
MP Heja News

Also Read This –

मध्य प्रदेश के छतरपुर में हत्या से पहले रखा 11 दिन का व्रत और व्रत खत्म होते ही कर‌ दी हत्या

बाल आश्रम धाम की 11 बच्चों की हुई मौत

इंदौर के बाल आश्रम धाम में भी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। यहां पर 11 बच्चों की हैजा के कारण मौत हो चुकी है। प्रशासन की ओर से हैजा पर कंट्रोल करने के लिए काफी प्रयास किया जा रहे हैं। हम आपसे अपील करते हैं कि आप भी अपने घर में सुरक्षित रहे । अगर आप इंदौर के रहने वाले हैं, तो हैजा या डायरिया से बचने के लिए सरकार द्वारा तय किए गए मानक अपनाए और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here