Friday, December 5, 2025

MP को मिली एक और सौगात, Satna के बाद अब Datia से भी भरी जाएगी उड़ान

Datia Airport : मध्य प्रदेश को हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक और उपलब्धि मिली है। सतना के बाद अब दतिया एयरपोर्ट को भी नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 3सी और वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम का लाइसेंस प्रदान किया है। इसके साथ ही दतिया मध्य प्रदेश का 8वां सार्वजनिक हवाई अड्डा बन गया है, जहां से आम नागरिकों के लिए उड़ानों की सुविधा उपलब्ध होगी। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी ने किया था दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2024 को वर्चुअल माध्यम से दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। अब इसे 3सी, आईएफआर श्रेणी का लाइसेंस मिल चुका है। इससे पहले 23 दिसंबर 2024 को सतना हवाई अड्डे को 2बी, वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम का लाइसेंस मिला था। इसके साथ ही रीवा एयरपोर्ट को भी यह लाइसेंस पहले ही प्राप्त हो चुका है।

मध्य प्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की प्रगति यात्रा में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया है। 118 एकड़ क्षेत्र में विकसित दतिया एयरपोर्ट को 3C/VFR श्रेणी के तहत लाइसेंस प्राप्त हुआ है। जल्द ही सतना और दतिया हवाई अड्डों का औपचारिक लोकार्पण किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और इसे मध्य प्रदेश, विशेषकर दतिया के नागरिकों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

thataya eyaraparata 994a44179c64c67b38eb7044d5452a45 1



MP में अब इतने एयरपोर्ट 
1.भोपाल 

2.इंदौर 

3.जबलपुर 

4.ग्वालियर 

5.खजुराहो 

6.रीवा 

7.सतना 

8.दतिया

बता दें कि अब तक केवल पांच एयरपोर्ट भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खजुराहो और ग्वालियर ही आम नागरिको के लिए खुले थे, लेकिन अब सतना, रीवा और दतिया से भी यह सुविधा शुरू हो रही है. यहां एयरपोर्ट की सभी सुविधाएं रहेगी, जहां बड़े विमान भी उतर सकेंगे, बताया जा रहा है कि दतिया और सतना के एयरपोर्ट का जल्द ही उद्घाट किया जाएगा, फिर यहां से आम लोगों के लिए भी उड़ाने शुरू होगी.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores