मध्य प्रदेश में आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती रहती हैl हाल ही में ही मध्य प्रदेश के छतरपुर में हत्या का मामला सामने आया हैl बताया जा रहा है कि छतरपुर के रहने वाले एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की नहर में डालकर हत्या कर दी l बताया जा रहा है कि हत्यारे ने पहले 11 दिन का व्रत रखा और उसके बाद अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दियाl इस लेख के माध्यम से पूरा मामला जान लेते हैंl

शिवम मिश्रा को पहले मारा और फिर नहर में फेंक दिया
यह जानकारी मिली है कि शिवम मिश्रा और दिवांशु पहले से ही एक दूसरे को जानते थेl यह दोनों ही एक महिला से बात किया करते थे और उस महिला से बात करने के चक्कर में ही दोनों के बीच में लड़ाई शुरू हो गई। दिव्यांशु इतना बेकाबू हो गया कि उसे इतना भी रहम नहीं आया कि वह किसी महिला से बात करने के लिए किसी दोस्त की हत्या कर रहा हैl
Also Read This –
युवक की ससुराल वालों ने की मौत, लव मैरिज का है मामला, पूरी जानकारी यहां पर जाने
दिवांशु ने पहले तो 11 दिन का श्रवण का व्रत रखा और उसके बाद व्रत खत्म होते ही शिवम मिश्रा को जान से मार दिया। जान से मार कर, हाथ पर बांध दिए। उसके बाद नदी में फेंक दिया और उसकी गाड़ी को भी दूसरे किनारे पर फेंक दिया, ताकि उसे पहचाना ना जा सके।
दिवांशु है अब पुलिस हिरासत में
घर से गए हुए शिवम मिश्रा को काफी समय हो चुका था। जब घर वापस नहीं आया। तो उनके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट खाने में दर्ज कर दी करीब 9:30 बजे 1 अगस्त 2024 को शिवम की गुणसूत्र की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी और उसके पश्चात कुछ घंटे की भीतर पुलिस ने शिवम की डेड बॉडी को खोज लिया और जब नजदीकी परिजनों व दोस्त से पूछताछ के लिए तो यह खुलासा हुआ कि किस प्रकार से शिवम की हत्या की गई है lअभी आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। जैसे हमें इस बारे में कोई भी जानकारी मिलती है, हम आपको अपडेट कर देंगे।





Total Users : 13153
Total views : 32001