मध्य प्रदेश में भीम सेना के प्रभारी पंकज अतुलकर को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें गिरफ्तार करने के बाद जेल की हवा भी खानी पड़ रही है। आखिर इन्होंने ऐसा क्या कर दिया है, जो इन्हें जेल की हवा खानी पड़ी है। चलिए पूरी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को मारने की दी थी धमकी
मध्य प्रदेश से काफी चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी के जुल्म में भीम सेना के मुख्य प्रभारी पंकज अतुलकर को मध्य प्रदेश पुलिस ने जेल में भेज दिया है।
Also Read This –
धमकी देने का बताया कारण
हाल ही में ही कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की 7 लोगों की जज की बैंच ने एक फैसला दिया था और मध्य प्रदेश सरकार को कहा था कि वह अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए सब कैटेगरी बना सकती है। जिससे मुख्य अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के अलावा अन्य कैटे को भी लाभ मिलता रहेगा। इस फैसले से ना खुश भीम सेना के प्रभारी पंकज ने सुप्रीम कोर्ट के जज को ही फेसबुक पर धमकी दे डाली। जिसके कारण मध्य प्रदेश सरकार ने इन पर सख्त एक्शन लिया और उन्हें जेल भेज दिया।