Home Uncategorized MP: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम शिवराज की सौगात, पुलिस गाड़ियों को मिलेगा पेट्रोल का पैसा, आहार और किट भत्ते में भी इजाफा

MP: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम शिवराज की सौगात, पुलिस गाड़ियों को मिलेगा पेट्रोल का पैसा, आहार और किट भत्ते में भी इजाफा

0
MP: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम शिवराज की सौगात, पुलिस गाड़ियों को मिलेगा पेट्रोल का पैसा, आहार और किट भत्ते में भी इजाफा

MP Police: मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों को सीएम शिवराज ने चुनावी साल में सौगात दी है. उन्होंने पोषण आहार भत्ते को बढ़ाकर एक हजार रुपये जबकि पुलिस किट क्लॉथिंग भत्ते को 5 हजार रुपये करने की घोषणा की.

MP Police News : चुनावी साल में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) महकमें के कर्मचारियों और अधिकारियों को एक और सौगात दी है. अब अपराधियों को पकड़ने में पुलिस वालों का जो पेट्रोल खर्च होगा उसका खर्च सरकार उठाएगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों पुलिस महकमे में साप्ताहिक अवकाश देकर पुलिसकर्मियों का दिल जीतने की कोशिश की थी. इस बार फिर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस विभाग को लेकर एक और बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि जो पुलिसकर्मी अपराधियों को पकड़ने में अपनी मोटरसाइकिल का पेट्रोल खर्च करेंगे, वह खर्चा सरकार उठाएगी. आरक्षक से लेकर उपनिरीक्षक रेंक तक के पुलिस विभाग के कर्मचारियों को 15 लीटर पेट्रोल का खर्च प्रतिमाह दिया जाएगा. 

पोषण आहार कल्थिंग भत्ते में बढ़ोतरी

चुनावी साल में प्रदेश पुलिस के जवानों को साधने कोशिश करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश भी देने का काम उनकी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि अभी पोषण आहार भत्ते में भी बढ़ोतरी करते हुए उसे एक हजार रुपया कर दिया गया है. सीएम ने कहा कि पुलिस विभाग के किट क्लॉथिंग भत्ते में भी बढ़ोतरी करते हुए, इसे पांच हजार रुपया कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश पुलिस पंचायत में सामने आई ये बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पुलिसकर्मी प्रदेश में सुख, शांति और अमन चैन के लिए दिन रात प्रयास करते हैं. वे कभी अपनी ओर से कोई मांग भी नहीं उठाते हैं. विगत माह जब पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को बुलाकर उनसे बातचीत की गई तो महत्वपूर्ण समस्याएं सामने आई. पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने बताया कि जब मोटरसाइकिल से पुलिसकर्मी अपराधियों को पकड़ने जाते हैं तो उसका पेट्रोल उन्हें अपनी जेब से डालना होता है. इस समस्या का निदान करते हुए अब 15 लीटर पेट्रोल का खर्च सरकार उठाने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!