चुनावी साल में राजधानी भोपाल में धरना प्रदर्शनों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार एक वर्ग की समस्या खत्म करती है, इतने में दूसरा वर्ग तैयार रहता है. इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती वर्ग 3 परीक्षा 2020 में सेलेक्ट हुए, ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों ने राजधानी भोपाल में तंबू लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू किया है. ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के सपोर्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा कि ओबीसी वर्ग के साथ बीजेपी की सरकार अन्याय बंद करें.
बता दें राजधानी भोपाल के लोक शिक्षण संचालनालय कार्यालय के सामने मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती वर्ग 3 परीक्षा 2020 की द्वितीय काउंसलिंग में ओबीसी के 882 अभ्यार्थी धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं. धरना प्रदर्शन करने से पहले ओबीसी के चयनित अभ्यार्थियों ने आवेदन देकर बताया कि, ‘द्वितीय काउंसलिंग में ओबीसी अभ्यार्थियों की भर्ती विभाग द्वारा जिला रोस्टर के आधार पर न करके मनमाने ढंग से की गई. इस भर्ती में आरक्षण संबंधी कोई भी विवाद न्यायालय के अधीन नहीं है.’
कांग्रेस ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में किया ट्वीट
मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती वर्ग 3 परीक्षा 2020 की द्वितीय काउंसलिंग में ओबीसी के 882 अभ्यार्थी धरना प्रदर्शन को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. प्रदर्शनकारियों के समर्थन में कांग्रेस के सीनियर नेता अरुण यादव ने सोशल मीडिया ट्विटर (अब X) मैसेज पोस्ट किया है. कांग्रेस नेता ने प्रदेशी की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने पिछले 18 वर्ष में ओबीसी वर्ग के खिलाफ काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.’
अरुण यादव ने कहा कि, ‘ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों ने मुझसे शिकायत की है कि प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा 2020 की द्वितीय काउंसलिंग में 800 से अधिक ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र रोक दिए गए हैं. यह सभी अभ्यर्थी भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर धरना दे रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस शिकायत पर गंभीरता पूर्व विचार करें. ओबीसी वर्ग के साथ अन्य बंद करें और न्यायोचित ढंग से योग्य व्यक्तियों को नियुक्तियां दें.’