मध्यप्रदेश में दूसरे दिन मंगलवार को ट्रक-बस ड्राइवर्स की हड़ताल का असर जरूरी सेवाओं पर दिख रहा है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित अन्य जिलों में दूध से लेकर सब्जी और किराना सप्लाई कम हुई। स्कूल-कॉलेज बसें बंद रहने से स्टूडेंट्स और पेरेंट्स परेशान हुए।
बसें नहीं चलने से कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। कुछ स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस लगी हैं। यात्री बसें बंद होने से लोग परेशान हो रहे हैं। उमरिया में प्रशासन ने वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल देने की लिमिट तय कर दी है। इंदौर से पुलिस के पहरे में पेट्रोल-डीजल खंडवा भेजा जा रहा है। कई जगह सब्जी और अनाज मंडियां बंद हैं। खंडवा में डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहनों के ड्राइवर ने भी हड़ताल का समर्थन किया है।
ड्राइवर उस हिट एंड रन से जुड़े कानून का विरोध कर रहे हैं, जिसमें 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
Watch this video: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid0MK7Wqb5y9jtkzVxKA4za6WZ8Vz1jwJwwwfrtauj6JqHFpoBP9zjQAFrZ9YL1jzBql
चार्टर्ड बस, सिटी और सूत्र बसें नहीं चलेंगी
भोपाल में सिटी बसें मंगलवार को भी बंद हैं। बीसीएलएल के प्रवक्ता संजय सोनी ने बताया कि सूत्र सेवा, चार्टर्ड और रेड बसों की ड्यूटी मंगलवार को लगाई है। ड्राइवर्स ने फिलहाल आने की बात पर जवाब नहीं दिया है। ऑपरेटर्स लगातार उनसे संपर्क में हैं। नाम नहीं बताने की शर्त पर निजी बस ऑपरेटर्स ने बताया कि मंगलवार को भी ड्राइवर्स ने आने से इनकार किया है। इसी तरह जबलपुर और ग्वालियर में भी चार्टर्ड समेत सभी बसें बंद हैं। हालांकि, प्रशासन ने दावा किया कि इंदौर में मंगलवार को एआईसीटीएसएल से जुड़ी सारी सिटी बसें और चार्टर्ड बसें भी चलेंगी।
ऑटो ड्राइवर: बीमार, बुजुर्ग को सेवाएं देंगे
भोपाल में सर्वधर्म ऑटो चालक संघ अध्यक्ष आदिल खान ने बताया कि मंगलवार को ऑटो भी बंद रहेंगे। प्रशासन की तरफ से हमें समझाइश आई थी। हालांकि, बुजुर्ग, कमजोर और बीमार लोगों के साथ नरमी बरती जाएगी। भोपाल में तीन हजार से ज्यादा ऑटो चलते हैं। जबलपुर और नर्मदापुरम में भी ऑटो ड्राइवरों ने बस-ट्रक ड्राइवरों के समर्थन में हड़ताल शुरू कर दी है।
कैब ड्राइवर: 3 जनवरी तक हड़ताल पर रहेंगे
भोपाल टैक्सी यूनियन के जिलाध्यक्ष नफीस उद्दीन ने बताया कि अधिकतर कैब ड्राइवर 3 जनवरी तक हड़ताल पर रहेंगे। भोपाल में दो हजार से अधिक कैब चलती हैं। करीब एक हजार कैब ड्राइवर हड़ताल पर हैं। दूसरे शहरों में भी कैब ड्राइवरों की हड़ताल की जानकारी मिली है। जबलपुर में कैब का संचालन हो रहा है।
सब्जी मंडी: 70 फीसदी व्यापार पर असर
भोपाल की करोंद मंडी में मंगलवार को सब्जियां लेकर गाड़ियां नहीं आईं। विक्रेताओं का कहना है कि कुछ किसान खुद के वाहनों से सब्जी लेकर मंडी आएंगे। 70 प्रतिशत से अधिक फल व सब्जी की आवक पर असर पड़ सकता है। इस कारण सब्जी व फल महंगे हो सकते हैं। इंदौर की चोइथराम मंडी में सब्जियों की गाड़ियां नहीं आईं। जबलपुर की मंडी के भी यही हाल हैं।
स्कूल: भोपाल-इंदौर के कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस
भोपाल में कई स्कूलों में मंगलवार की छुट्टी घोषित कर दी गई। मप्र स्कूल बस सेवा संचालक समिति के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने बताया कि मंगलवार को भी स्कूल बस व स्कूल वैन बंद रहेंगी। प्रदेश में सवा लाख से ज्यादा स्कूल बसें व वैन चलती हैं। हालांकि, इंदौर और भोपाल के कुछ स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस लग रही हैं।
इंदौर में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने सभी स्कूलों को बसें चलाने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन मंगलवार को कई स्कूल बसें नहीं चलीं। बच्चे बस स्टॉप पर खड़े रहे। परिजन ने कंडक्टर-ड्राइवर को फोन करके कंफर्म किया। इसके बाद वे घर लौट आए। कई परिजन खुद बच्चों को छोड़ने स्कूल पहुंचे। वहीं, कई स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। कुछ में ऑनलाइन क्लास लगी।