महाकुंभ से सोशल मीडिया तक छा चुकी मोनालिसा अब सिर्फ इंटरनेट सेंसेशन नहीं, बल्कि एक सामाजिक विमर्श का विषय भी बनती जा रही हैं। डायरेक्टर सनोज मिश्रा के विवादों में फंसे होने के बीच, क्या मोनालिसा की कहानी सिर्फ ग्लैमर की है या कुछ और भी कहती है?
सोचिए… एक लड़की, जो सैकड़ों-हजारों की भीड़ में एक आम विक्रेता की तरह माला बेचती है, अचानक इंटरनेट की दुनिया में छा जाती है। यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह लगती है, लेकिन यह हकीकत है मोनालिसा की। महाकुंभ की रौनक के बीच, मोनालिसा के चेहरे पर एक अलग ही चमक थी – कजरारी आंखों में कुछ ऐसा था जिसने कैमरे की नजर को भी मोहित कर लिया। धीरे-धीरे उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे, और फिर एक दिन… वह सिर्फ ‘मालावाली लड़की’ नहीं रही, बल्कि बन गई सोशल मीडिया की ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा।
मोनालिसा का लेटेस्ट वीडियो एक बार फिर वायरल है, लेकिन इस बार वजह सिर्फ उसकी खूबसूरती नहीं – बल्कि उसके पीछे छिपी वो कहानी है, जो अब धीरे-धीरे लोगों के सामने आ रही है। गोल्डन साड़ी, पर्ल नेकलेस, लॉन्ग झुमके और साइड पार्टेड हेयरस्टाइल में मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर दो रील्स साझा की हैं। एक पर गाना चल रहा है – “मैं तुझ में अपनी जान रख दूं…” और दूसरे पर “दुनिया चले न चले…”। हर फ्रेम में एक सादगी है, लेकिन साथ ही एक रहस्य भी – जो सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है।
सिर्फ साड़ी पहनना और वीडियो बनाना मोनालिसा को खास नहीं बनाता। असल वजह है उसकी टाइमिंग और सोशल मीडिया पर उसकी पकड़। व्हाइट साड़ी और सिल्वर ब्लाउज में बनाए उसके रील्स को लाखों लोग देख रहे हैं, शेयर कर रहे हैं, और उस पर कमेंट्स की बाढ़ आ रही है। मोनालिसा अब सिर्फ ‘लड़की जो वायरल हो गई’ नहीं रही, बल्कि वह उन महिलाओं की प्रतीक बन गई है, जो ग्लैमर के जरिये अपने अस्तित्व की तलाश कर रही हैं।
लेकिन सोशल मीडिया का यह उजाला, कई बार स्याह परछाइयों के बीच भी ले जाता है। मोनालिसा को वायरल करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा – जो कभी उनके करियर का गेटवे माने जाते थे – अब खुद विवादों में हैं। महिला से बलात्कार और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोपों के चलते उन्हें दिल्ली पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है। इस मुद्दे पर मोनालिसा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, “मैं खुद दो बार सनोज के साथ रही हूं, उन्होंने कभी कोई गलत बर्ताव नहीं किया। मेरे साथ सबकुछ सम्मानजनक रहा।”






Total Users : 13292
Total views : 32194