Saturday, February 22, 2025

मोहल्ला क्लीनिक-बसों में Free Ride को लेकर बड़ा फैसला, शपथ लेने के बाद Action Mode में Rekha सरकार; जानें 5 बड़े ऐलान

GkOr5ooXcAEAyjb

दिल्ली में नई सरकार बन चुकी है। रेखा गुप्ता नई सरकार की मुख्यमंत्री हैं। वहीं 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। दिल्ली की नई रेखा गुप्ता सरकार शपथ लेते ही एक्शन मोड में है। शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं। सबसे पहले पूर्व की अरविंद केजरीवाल सरकार की दो महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर रेखा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

मोहल्ला क्लीनिकों की होगी जांच


दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य और परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को लेकर आज मीटिंग बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों की जांच कराई जाएगी। वहीं दवाइयां की कमी से लेकर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन तक की जांच की जाएगी। पंकज सिंह ने साफ कहा कि अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो इसमें कार्यवाही की जाएगी।

जारी रहेगी महिलाओं के लिए फ्री बस राइड


वहीं फ्री बस राइड को लेकर भी पंकज सिंह ने बड़ा बयान दिया। बता दें कि पंकज सिंह स्वास्थ्य के साथ-साथ परिवहन मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की बसों में महिलाओं का फ्री सफर जारी रहेगा। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा रहा है।

नियुक्तियों को किया गया रद्द


इसके अलावा दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि AAP सरकार ने जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरी जगह नियुक्त किया था, उन्हें तुरंत अपने मूल विभागों को रिपोर्ट करने को कहा गया है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ की भी सेवाएं खत्म कर दी गई है।


दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना


दिल्ली की रेखा सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी। इसके अलावा 5 लाख रुपये का टॉपअप दिल्ली सरकार की ओर से मिलेगा। यानी कि अब इस योजना के माध्यम से लोगों को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा।

CAG की रिपोर्ट होगी पेश


इसके अलावा दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए CAG रिपोर्ट पेश करने की बात कही है। रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि CAG की 14 रिपोर्ट्स पेंडिंग है, जो पिछली सरकार ने विधानसभा में पेश नहीं की। विधानसभा के पहले ही सत्र में इन रिपोर्टस को पेश किया जाएगा।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores