Friday, December 5, 2025

बांग्लादेश का फैसला मोदी करेंगे…PM के साथ मुलाकात में ट्रंप का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार को वाशिंगटन स्थित ओवल ऑफिस में द्विपक्षीय बैठक हुई। इस बैठक में व्यापारिक संबंधों से लेकर वैश्विक सुरक्षा तक कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के भविष्य से जुड़ा फैसला पीएम मोदी करेंगे। ट्रंप के इस बयान के बाद कूटनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।

नमस्कार! आप देख रहे हैं The Khabardar News । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में जारी संकट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस मामले में भारत की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि बांग्लादेश के भविष्य का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस बयान ने भारत, अमेरिका और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक समीकरण को पूरी तरह से बदल दिया है। आइए, विस्तार से जानते हैं इस पूरी खबर को।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार को वाशिंगटन में द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान व्यापारिक संबंधों, वैश्विक सुरक्षा, और अवैध प्रवासियों के मुद्दों पर चर्चा हुई। लेकिन इस बैठक का सबसे बड़ा आकर्षण तब बना जब प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने बांग्लादेश संकट को लेकर कहा कि इस पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी पीएम मोदी की होगी। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अमेरिका इस मामले में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगा और भारत को ही इसका हल निकालना होगा।

बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। पिछले साल छात्र आंदोलन के दौरान वहां की सरकार के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी थी। बांग्लादेश की मौजूदा सरकार लगातार भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रही है। वहीं, दूसरी ओर नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि शेख हसीना के कार्यकाल में लोकतंत्र और मानवाधिकारों का हनन हुआ है। इस विवाद के बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान ने नई बहस छेड़ दी है।

ट्रंप के बयान के बाद जब प्रधानमंत्री मोदी से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से शांति और स्थिरता के पक्ष में रहा है। उन्होंने कहा, “हम किसी भी देश की संप्रभुता का सम्मान करते हैं और बांग्लादेश के संकट का हल वहां की जनता और सरकार को मिलकर निकालना चाहिए।” मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत इस मामले में कोई सीधा हस्तक्षेप नहीं करेगा लेकिन बांग्लादेश में शांति और स्थिरता बनाए रखने में हर संभव सहायता देगा।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores