क्या आपने कभी सोचा है कि आपके हाथ में बंधी एक घड़ी, आपकी पहचान, आपके धर्म और आपके स्टारडम पर सवाल खड़ा कर सकती है? जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर ने तूफान खड़ा कर दिया है, जिसमें न तो कोई बयान है, न कोई नारा — बस एक घड़ी है, मगर उस घड़ी पर छपी एक तस्वीर ने देशभर में बहस की आग लगा दी है।
ये मामला है सुपरस्टार सलमान खान का, जिनकी ईद पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक घड़ी पहनी — जिसमें अयोध्या के श्री राम मंदिर की तस्वीर अंकित थी।
लेकिन इस घड़ी ने सलमान खान के लाखों फैंस के साथ-साथ इस्लामिक जगत के बड़े मौलवियों को भी हैरान कर दिया। अब इस घड़ी पर फतवे जैसी प्रतिक्रिया सामने आई है। सवाल सिर्फ एक, क्या सलमान खान ने धार्मिक मर्यादा लांघ दी है?
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सलमान खान की इस घड़ी पर कड़ा ऐतराज जताते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस्लामिक शरीयत के मुताबिक, किसी भी मुसलमान को गैर-मुस्लिमों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की इजाजत नहीं है। मौलाना ने इसे हराम करार देते हुए कहा, “सलमान खान सिर्फ एक फिल्म स्टार नहीं हैं, वो सबसे पहले मुसलमान हैं। उनका यह कृत्य शरीयत की नजर में पाप है।”
मौलाना रजवी ने आगे कहा कि सलमान खान जैसे बड़े चेहरों की हर हरकत को समाज देखता है, लोग उसे फॉलो करते हैं। ऐसे में इस्लामी कानून के मुताबिक, किसी भी मुसलमान को मंदिर, मूर्ति या किसी अन्य गैर-मुस्लिम प्रतीक का प्रचार करना गैर-इस्लामी और गुनाह के दायरे में आता है।
इस बयान ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है — क्या किसी स्टार के निजी आस्थाओं या कला के माध्यम से धार्मिक सीमाओं को पार किया जाना चाहिए? जहां एक ओर मौलाना रजवी इसे शरीयत के खिलाफ बता रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर सलमान के फैंस इस बात से हैरान हैं कि एक घड़ी को लेकर इतना बड़ा विवाद क्यों?
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस ईद पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ऐसे में उनके सोशल मीडिया पोस्ट को कई लोग मार्केटिंग स्टंट के तौर पर देख रहे हैं। लेकिन मौलाना रजवी की प्रतिक्रिया इस बहस को और गहरा कर गई है। उन्होंने वीडियो बयान में साफ कहा, “मैं सलमान खान से कहना चाहता हूं कि वह अपने हाथ से राम मंदिर एडिशन वाली घड़ी उतार दें। एक मुसलमान के लिए यह घड़ी पहनना हराम है।”
हालांकि, सलमान खान की तरफ से अब तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। न ही उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि इस घड़ी को पहनने के पीछे उनकी क्या मंशा थी।