मऊगंज मध्य प्रदेश में धान का घोषित मूल्य न मिलने की वजह से किसानों ने लिया आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय हाल ही में विधानसभा चुनाव होने के दौरान भाजपा सरकार द्वारा अपने संकल्प पत्र में किसानों को प्रति कुंटल धान खरीदी मूल्य 3100 रुपए तथा गेहूं खरीदी मूल्य 2700 रुपए देने की घोषणा की गई थी परंतु अभी तक सरकार द्वारा घोषित मूल्य किसानों को नहीं दिया गया जिससे किसानों में काफी आक्रोश है इस संबंध में आज दिनांक 29 मार्च 2024 को मऊगंज में आवश्यक बैठक आहट की गई जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा घोषित उपार्जन का मूल्य ₹3100 तथा गेहूं का मूल 2700 रुपए न दिए जाने से आक्रोशित किसानों ने निर्णय लिया है कि लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी किसानों के साथ विश्वासघात कर हमें 2183 रुपए प्रति कुंटल का मूल ही दिया गया ऐसी स्थिति में किसान खुद अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगा हो रहा है सरकार ने प्रधानमंत्री की घोषणा की गारंटी बताया था लेकिन गारंटी फेल हो गई किसानों के साथ अन्याय हुआ है अतः किसानों ने निर्णय लिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे समस्त किसान बंधुओ से निवेदन है कि चुनाव का बहिष्कार करें उपरोक्त उपस्थित पदाधिकारी जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह महामंत्री गिरीश पटेल राकेश रतन सिंह मार्गदर्शक दीनानाथ मिश्रा जी जिला संरक्षक देवेंद्र मिश्रा उपाध्यक्ष राम उजागर पटेल ब्लॉक अध्यक्ष मऊगंज प्रहलाद सिंह ब्लॉक अध्यक्ष nayigadhi विनोद शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष हनुमान भोले तिवारी तहसील अध्यक्ष देवतालाब पंकज सिंह जिला मीडिया प्रभारी बृज किशोर पटेल ब्लॉक उपाध्यक्ष मऊगंज मनरूप पटेल पाडर प्रहलाद पटेल भोला सिंह सेगर लल्लू सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष हर प्रसाद मिश्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गौरव सिंह सहकोषाध्यक्ष आदी कृषक गढ़ उपस्थित रहे ।
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान