परिवहन विभाग एवं थाना प्रभारी कि मिलीभगत से हो रहा अवैध वसूली मऊगंज मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के मध्य की सीमा पर हनुमना में स्थित चेक पोस्ट में अवैध वसूली के समय गेट पास लिखी पर्ची का भरपूर उपयोग हो रहा यहा गेट पास लिखी पर्ची के हर रंगों के अलग दाम निश्चित हैl कौन पर्ची कितने दाम कि है पर्ची देख कर ही दाम का पता चलता हैl हनुमना चेक पोस्ट पर 2 हजार से 10000 हजार तक एक वाहनों से वसूली कि जाती हैl बड़े वाहनों से लेकर एक गरीब जनता तक हनुमना चेक पोस्ट पर वसूली कि जाती हैl अवैध वसूली का खेल जानते हुए आखिर प्रशासन मौन क्यो बैठी है या प्रशासन कि मिलीभगत से सरकार तक जानकारी नही पहुंच रही हैl हनुमना चेक पोस्ट एवं का खुलासा जरुरी है कुछ लोगों का कहना है कि चेक पोस्ट पर वसूली करने वाले और परिवहन अधिकारी रवि मिश्रा के रिश्तेदार है एव अगर ट्रक चालको के द्वारा आवाज उठाई जाती है तो परिवहन अधिकारी एवं उनकेचमचे के द्वारा ट्रक चालको से अभद्रता कि जाती है जिला प्रशासन मऊगज मौन बैठी हुई हैl :अनुपम अनूप .
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान