गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूर्ण करें निर्माण कार्य- कलेक्टर
कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा जिला क्षेत्र में विभिन्न विभागों से जुड़े जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उनके बारे में विस्तृत से चर्चा की गई। जिला क्षेत्र में सड़क निर्माण विद्यालय भवन आंगनबाड़ी भवन गौशाला जल जीवन मिशन सहित अन्य विकास कार्यों से जुड़े विभागों की बैठक में एक-एक विभागों की बिंदु वार समीक्षा की गई है । कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा पीडब्ल्यूडी एमपीआरडीसी ग्रामीण विकास विभाग महिला बाल विकास डब्ल्यूआरडी जैसे सभी विभागों की समीक्षा ली गई और निर्माण कार्यों में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि तेजी से विकास कार्य कराए जाएं साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि किसी भी प्रकार के कार्यों की शिकायत नहीं आनी चाहिए। समीक्षा बैठक दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने निर्देश देते हुए कहा कि अनुमानित 15 जून से बारिश का समय आने वाला है जो भी मिट्टी का कार्य है वह समय से कर दिया जाए। ताकि लोगों को बारिश में दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि इस विषय का ध्यान रखें कि किसी मार्ग के लिए यदि डायवर्सन बनाना हो तो समय से बेहतर तरीके से डायवर्सन बनाकर कार्य कर लिया जाए ताकि आवागवन सही ढंग से हो सके। उन्होंने कहा कि बैरिकेट्स वगैरह लगाकर सही तरीके से कार्य किया जाए जिससे पता चल सके कि यहां डायवर्सन किया गया है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो। समीक्षा बैठक दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा माइक्रो इरिगेशन परियोजना जल जीवन मिशन के साथ साथ जिले के मऊगंज हनुमना नईगढ़ी नगर परिषदों में चल रहे विकास कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में निर्माण कार्यों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक दौरान अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी डिप्टी कलेक्टर कमलेश पुरी एसडीएम मऊगंज बीपी पांडेय एसडीएम हनुमना राजेश मेहता कार्यपालन यंत्री सिविल एवं मैकेनिकल कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रीवा एवं मऊगंज कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग प्रोजेक्ट नईगढ़ी मऊगंज संभागीय प्रबंधक एमपीआरडीसी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क रीवा मऊगंज जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मऊगंज कार्यपालन मंत्री ग्रामीण यांत्रिकी विभाग मऊगंज रीवा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मऊगंज नईगढ़ी एवं हनुमना मौजूद रहे।
Mauganj News: निर्माण कार्यों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में आयोजित की हुई समीक्षा बैठक।
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13156
Total views : 32004