MAUGANJ NEWS दर्दनाक सड़क हादसा, बस चालक की लापरवाही से 1 महिला की गई जान

0
158

मऊगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, बस चालक की लापरवाही से 01 महिला की गई जान एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली अंशिका सिंह हादसे का शिकार मां की हुई मौत भाई घायल

रीवा जिले के मऊगंज थानांतर्गत पटेहरा गांव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां मऊगंज निवासी अधिवक्ता अभिमन्यु सिंह की पुत्री दसवीं की परीक्षा में टॉप करने वाली अंशिका सिंह बनारस से हैदराबाद जा रही जनता आभा ट्रेवेल्स की बस में दुर्घटना का शिकार हुई है। इस सड़क हादसे में उनकी मां कंचन सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वही भाई अंश सिंह एवं अंशिका भी गंभीर रूप से घायल हुई है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही जारी हुए एमपी बोर्ड की परीक्षा में अंशिका ने पूरे प्रदेश में छठवां स्थान हासिल करके अपने परिवार सहित जिले का मान बढ़ाया था. अंशिका की इस सफलता से उनकी मां और पिता सहित परिवार के सभी लोग बहुत ही गौरवान्वित थे पर किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. इस दुखद हादसे में अंशिका की मां कंचन सिंह की मौत हो गई है हादसे की खबर लगते ही पूरे परिवार सहित क्षेत्र में मातम छा गया है। कंचन सिंह पत्नी अभिमन्यु सिंह उम्र 40 वर्ष अपने पुत्र अंश सिंह और पुत्री अंशिका सिंह के साथ मिर्जापुर अपने मायके गई हुई थी। जुलाई को स्कूल खुलना था तो बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान ना हो इस वजह से बस में मिर्जापुर से सवार होकर मऊगंज लौट रही थी।
जैसे ही पटेहरा गांव के समीप पहुंची तो बस परिचालक ने हड़बड़ी दिखाते हुए मऊगंज के यात्रियों को पहले ही गेट मे आने के लिए कहा जैसे ही महिला अपने बच्चों के साथ सामान लेकर गेट में पहुंची तो बस चालक ने लापरवाही पूर्वक तीव्र गति से दौड़ रही बस का अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे गेट में खड़ी महिला कंचन सिंह अपने बच्चों के साथ चलती बस से नीचे गिर गई और बस के पिछला पहिया के नीचे सिर आने से कंचन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वही पुत्र अंश सिंह के सिर और पैर में गंभीर चोटे आई हैं पुत्री अंशिका सिंह भी चोटिल हुई है.

image


स्थानीय लोग घायल बच्चे सहित पुत्री को लेकर सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचे जहां उपचार जारी है वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से महिला का शव मर्चुरी में रखवा दिया है और बस को पुलिस ने जप्त कर लिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here