Mauganj News: जिले में राजस्व निराकरण महा अभियान 15 जनवरी से

0
75

मऊगंज— मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार जिला मऊगंज में राजस्व महा अभियान का आयोजन किया गया है ।राजस्व महा अभियान में दिनांक 15 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2024 तक समस्त ग्रामों में बी 1 वाचन तथा आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरण दर्ज होंगे इसी प्रकार 15 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों जैसे नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, अभिलेख सुधार, नक्शा तरमीम आदि आरसीएमएस पर दर्ज कर निराकरण किए जाएंगे तथा पीएम किसान का सिचुरेशन एवं समग्र का आधार से ई केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण इस अभियान में शामिल है ।मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने मऊगंज जिले के समस्त आमजन, किसानो से राजस्व विभाग की शिकायतों से संबंधित अभियान में लोगों से अपनी समस्याओं का निराकरण कराए जाने का अपील किया है।
अनुपम अनूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here