मऊगंज जिले के हनुमना बीआरसी केंद्र में इनदिनों अव्यवस्थाओं का आलम फैला हुआ है। अव्यवस्था इस हद तक हावी है कि बीआरसीसी प्रमोद पांडे खुद समय से नहीं आते हैं वहीं जब जानकारी ली गई तो सूत्रों के द्वारा बताया गया कि बीआरसीसी प्रमोद पांडे जब से हनुमना का चार्ज लिए हैं। तब से वह कभी-कभी ही हनुमना के लिए समय से नहीं आते हैं क्योंकि उनका घर उत्तर प्रदेश में है और वह उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश आना नहीं चाहते हैं। जिस कारण से हनुमना बीआरसीसी कक्ष में ताला लगा रहता है, वही इस बात की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को भी दी गई है जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा अनदेखी की जाती है, और अनदेखी का खामियांजा कभी-कभी यह देखने को मिलता है कि शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही हो जाती है। एक ऐसी ही लापरवाही हनुमना विकासखंड अंतर्गत बहुती में स्थित ग्लोबल एकेडमी से सामने आई है जिसमें हनुमना बीआरसीसी प्रमोद पांडे के द्वारा पूर्व में जांच न करने की वजह से यह लापरवाही की घटना घटी है। अगर हनुमना बीआरसीसी प्रमोद पांडे के द्वारा विद्यालय की पूर्व में जांच की गई होती तो आज यह लापरवाहियां घटित ना होती।