रीवा बहुप्रतीक्षित मऊगंज जिले की सौगात मिलने पर पहली बार झंडारोहण के लिए प्रशासनिक तौर पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है सीएम राइज विद्यालय में परेड एवं झंडारोहण के लिए स्थल का निरीक्षण प्रशासन द्वारा निरंतर किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में शासकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं पुलिस बल द्वारा सलामी व परेड किया जाएगा वही मुख्य अतिथि द्वारा मऊगंज जिले को पहली बार झंडारोहण कर जिले के ग्राम वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं नए जिले की सौगात के साथ संपूर्ण रूप से विकास के लिए समर्पित की जाएगी परेड ग्राउंड का निरीक्षण एसडीएम बृजेंद्र पांडे जिला सीईओ सौरभ सोनबड़े तहसीलदार सौरव मरावी आईपीएस अंकित सोनी सीईओ महावीर जाटव सीएमओ महेश पटेल पीएचई एसडीओ राजेश श्रीवास्तव द्वारा स्थल पहुंचकर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को पुनरा अभ्यास कर जायजा लिया गया 14 अगस्त को परेड एवं झंडा रोहण का आखिरी अभ्यास के बाद आज विधानसभाध्यक्ष जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे।
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान