मऊगंज जिला बनने के बाद अन्य कार्यालयों के साथ -साथ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का विस्तार हो रहा है रीवा जिले से कर्मचारियों की आमद हो रही है वहीं अटैचमेंट की भी प्रक्रिया चालू है शुक्रवार को रीवा में कमिश्नर द्वारा ली गई बैठक में कई दिशा निर्देश दिए गए मऊगंज कलेक्टर को निर्देशित करते हुए कमिश्नर अनिल सुचारू द्वारा कहा गया कि विकास कार्यों के लिए तत्काल भेजें प्रस्ताव नवगठित जिले में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें अधोसंरचना विकास के लिए कलेक्टर तत्काल प्रस्ताव बनाकर भेजें नए जिले के गठन की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया जाएगा प्रशासन द्वारा नवीन जिला घोषित कर दिया गया है वहां विभिन्न विभागों की गतिविधियां संचालित की जाएंगी मऊगंज कलेक्टर कार्यालय के लिए आवश्यक फर्नीचर तथा कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है अधोसंरचना के लिए मांगी गई राशि में मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय भवन में कलेक्टर कार्यालय के लिए अस्थाई तौर पर व्यवस्थाएं की गई है भवन में उपलब्ध बड़े हाल के पार्टीशन के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है नव गठित जिले के लिए जिला कोषालय जिला प्रबंधक ई- गवर्नेंस तथा अन्य पदों की मांग की गई वही रीवा कलेक्ट्रेट से 11 कर्मचारी मऊगंज भेजे गए हैं कमिश्नर द्वारा कहा गया कि राजस्व न्यायालय का विभाजन होने के बाद मऊगंज जिले की तीन तहसीलों के सभी प्रकरण रीवा से मऊगंज के लिए स्थानांतरित कराएं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मऊगंज में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तैनात करें कमिश्नर द्वारा बताया गया कि कलेक्टर मऊगंज की आवश्यकता के अनुसार अधिकारी कर्मचारी तथा अन्य संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी दोनों कलेक्टर मिलकर मऊगंज में टीएल बैठक की तिथि तय कर ले जिसमें जिला स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे.