Sunday, April 6, 2025

दिल्ली के जंगपुरा में रोड शो के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे मनीष सिसोदिया

दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार, 5 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करने से पहले भव्य रोड शो किया। यह रोड शो अंगूरी माता मंदिर से प्राचीन शिव मंदिर तक निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जनता के उत्साह और समर्थन से गदगद सिसोदिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जंगपुरा की जनता का यह प्यार और समर्थन क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

मनीष सिसोदिया ने रोड शो के दौरान जनता से संवाद करते हुए कहा कि वह एक बार फिर जंगपुरा के लोगों का आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विधायक बनने पर वह क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे और किसी भी परियोजना में फंड की कमी आड़े नहीं आने देंगे। अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बीजेपी के पास दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर कोई ठोस योजना नहीं है। अगर किसी एनजीओ या व्यक्ति ने कुछ बेहतर किया है, तो बीजेपी वाले खुद क्या कर रहे थे? क्या वे सो रहे थे या पार्टी कर रहे थे?” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की नीतियों ने राजधानी में अपराध, चेन स्नैचिंग और गैंगवॉर जैसी समस्याओं को बढ़ावा दिया है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने बीजेपी पर गरीब विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी परंपरा झुग्गियों को उजाड़कर जमीन अपने दोस्तों को देना रही है। उन्होंने दावा किया, “बीजेपी के नेता पहले झुग्गियों में रात बिताते हैं, फिर कुछ दिनों बाद उन्हीं झुग्गियों पर बुलडोजर चला देते हैं। अगर बीजेपी सत्ता में आई, तो दिल्ली की सारी झुग्गियां उजाड़ दी जाएंगी।” सिसोदिया ने जोर देकर कहा कि केवल अरविंद केजरीवाल की सरकार ही बुलडोजर के सामने खड़े होकर गरीबों के घरों की रक्षा करती है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता का समर्थन इस बार भी उनके साथ है, और चौथी बार भी आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores
>
Columbus
6 Abr
4°C
7 Abr
9°C
8 Abr
1°C
9 Abr
5°C
10 Abr
9°C
11 Abr
9°C
12 Abr
14°C
>
Columbus
6 Abr
4°C
7 Abr
9°C
8 Abr
1°C
9 Abr
5°C
10 Abr
9°C
11 Abr
9°C
12 Abr
14°C
Mais previsões: Tempo 25 dias