सोलह करोड़ की लागत से बनने वाली ओवरब्रिज में दुर्घटना का तांडव, बायपास मनगवां में दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण विधायक नरेंद्र प्रजापति मनगवां, एम.पी आर.डी.सी के वरिष्ठ अधिकारी उमेश सिंह को लगाई फटकार,अतिशीघ्र काम पूरा करवाए।
संविदाकार राम सज्जन शुक्ला को एम.पी आरडीसी के महाप्रबंधक ने भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश जारी किया नोटिस
बायपास चौराहा ओवर ब्रिज निर्माणाधीन कार्य निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद दो बार एमपी आरडीसी में 6-6 महीने की अवधि बढ़ा चुकी है किंतु इसके बावजूद भी कछुए की चाल पर चल रहा ओवर ब्रिज निर्माण अभी कितने वर्ष लगेंगे यह कुछ कह पाना संभव नहीं है आए दिन बाईपास चौराहे में दुर्घटनाएं हो रही है अकाल मौत लोग मर रहे हैं आम जनता धूल से टीवी जैसे गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं व्यापारी परेशान है जनता त्रस्त है इसके बावजूद भी एमपी आरडीसी रीवा के महाप्रबंधक की भूमिका संदेह के दायरे में बीती हुई रात 4:00 बजे के आसपास बाईपास चौराहे में ट्रक अनियंत्रित होकर किराने के दुकान में जा घुसा जान मॉल कि हानि नहीं हुई इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विधायक नरेंद्र प्रजापति घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और एमपी आरडीसी के वरिष्ठ अधिकारी उमेश से वार्तालाप किया और कहा कि लापरवाह एमपी आरडीसी के महाप्रबंधक संविदाकार के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दें विधायक श्री प्रजापति के निर्देश पर एमपी आरडीसी भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी उमेश ने त्वरित अधिकारी को निर्देशित किया और भोपाल के निर्देश पर संविदा कार राम सज्जन शुक्ला को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है अब देखना यह है कि इस मामले में भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश का कितना असर होता है क्या संविदाकार के खिलाफ कार्यवाही होती है या नहीं होती है या फिर दोनों साइड की रोड मरम्मत कराया जाता है या नहीं या तो आने वाला समय ही बताएगा किंतु इस मामले को लेकर विधायक प्रजापति काफी नाराज है भोपाल के अधिकारियों को बाईपास ओवर ब्रिज के घटिया निर्माण डैमेज नाली के संबंध में अवगत कराते हुए कहा है कि इस तरह की तानाशाही रवैया नहीं चलने वाला है विधायक के इस पहल का कितना रंग लाएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा लिहाजा चार दिन पूर्व ही कार को टक्कर मारी थी ड्राइवर के पैर में चोट आई उपचार संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है इतना ही नहीं बल्कि आए दिन जाम की स्थिति निर्मित रहती है पुलिस प्रशासन जाम खुलवाने में लगा रहता है किंतु विभाग में बैठे अधिकारी कुंभकर्णी नींद पर सो रहे हैं विधायक श्री प्रजापति ने हिदायत देते हुए यहां तक कह डाला है कि अगर कर्मचारी और ठेकेदार अपने आचरण में सुधार नहीं लाते हैं तो बाईपास चौराहे में धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेट दिया है, संविदाकार रामसज्जन शुक्ला भाजपा के बड़े नेता का संरक्षण प्राप्त है और अधिकारियों को पार्टी का धौंस देकर गलत तरीके से कार्य कराया जाता हैं।