Wednesday, October 30, 2024

Mandsaur MP News: Fauji Garba Mandal, Mandsaur के वीर सपूत मना रहे Navratri 2024 का त्योहार

Mandsaur, Madhya Pradesh: धुंधड़का के पास स्थित अफजलपुर (Afazalpur) गांव में नवरात्रि (Navratri) का त्योहार विशेष उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस गांव की खासियत यह है कि यहां के युवा, जो देश की विभिन्न सीमाओं पर तैनात हैं, छुट्टियों में अपने गांव आकर नवरात्रि का पर्व मनाते हैं।

पिछले 13 वर्षों से, अफजलपुर के युवाओं ने मिलकर ‘फौजी गरबा मंडल’ (Fauji Garba Mandal) बनाया है। इस मंडल के माध्यम से वे न केवल नवरात्रि का त्योहार मनाते हैं बल्कि देशभक्ति का जज्बा भी जागृत करते हैं। असम (Assam), श्रीनगर (Srinager) से लेकर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), महाराष्ट्र (Maharasthra), जम्मू कश्मीर और भारत-पाक सीमा (Indo-Pak Border) तक तैनात सेना (Army) के जवान छुट्टियों में अपने गांव आकर गरबा खेलते हैं और भजन गाते हैं।

Also Read This –

जबलपुर में फल विक्रेता ने 5 साल की बच्ची के साथ की अश्लील हरकत

गांव के युवाओं का मानना है कि इस तरह के आयोजन से न केवल वे एक-दूसरे से जुड़ते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी देश सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। गांव के कई युवा आर्मी (Army), बीएसएफ (BSF), सीआरपीएफ (CRPF) जैसी सुरक्षा (Defense) बलों में अपनी सेवाएं (Jobs) दे रहे हैं।

कैप्टन आदित्य राज सिंह चंद्रावत (Captain Aditya Raj Singh, Chandravat) ने बताया, “हम पूरे साल नवरात्रि का इंतजार करते हैं। यह हमारे लिए देश सेवा के साथ-साथ अपने गांव और परिवार के साथ समय बिताने का एक मौका होता है।”

अफजलपुर के युवा सैनिक 13 वर्षों से नवरात्रि का त्योहार मना रहे हैं।’फौजी गरबा मंडल’ ने गांव में देशभक्ति का माहौल बनाया है।देश की विभिन्न सीमाओं पर तैनात जवान छुट्टियों में गांव आकर त्योहार मनाते हैं।यह आयोजन युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करता है।

The Khabardar News, TKN Prime, Madhya Pradesh Mandsaur News, Mandsaur Madhyapradesh news, Mandsaur news, Army News, Navratri News

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores