मैहर। नगर पालिका द्वारा सभी 24 वार्डो के रहवासियों से मासिक शुल्क लेकर हर घर से कचरा एकत्रित किये जाने हेतु रेमकी नामक फर्म को ठेका दिया गया है। रेमकी का कार्य है प्रतिदिन मैहर के हर घर मे गाड़ी भेजकर वहाँ से गीला व सूखा कचरा एकत्रित करना। इस हेतु लाखों रुपये की मोटी रकम नगर पालिका द्वारा भुगतान की जाती है। किन्तु देखा जा रहा है कि रेमकी द्वारा यह कार्य लापरवाही पूर्वक किया जा रहा है। ज्यादातर छेत्रों में इनकी कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ी नहीं पहुँचती और जहाँ पहुँचती भी है वहाँ प्रतिदिन की बजाए 3-4 दिनों में जाती है। अतः मजबूरी में रहवासियों को घरों का कचरा सड़को पर फेंकने पर मजबूर होना पड़ता है। कचरा गाड़ी ड्राइवर से संपर्क करने पर या तो मोबाइल बन्द आता है या विभिन्न प्रकार की बहानेबाजी की जाती है। उक्त कृत्य से प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत योजना पर भी पलीता लग रहा है। जिम्मेदारों को जनता की सुविधा से कोई लेना देना नहीं है। ठेकेदार तथा उसके कर्मचारी मौज में है। देखना है कि जिम्मेदार इस पर क्या कार्यवाही करते हैं।
Home विन्ध्य प्रदेश Maihar MAIHAR NEWS प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत योजना पर पलीता, रहवासी सड़को पर कचरा फेंकने को मजबूर