सतना जिले के नगर पालिका परिषद मैहर अन्तर्गत पत्रकार उमेश चौधरी के द्वारा 08/02/2023 को सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धारा, के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मैहर में आवेदन लगाया गया नगर पालिका परिषद मैहर में पदस्थ रामबाबू चौरसिया किस विभाग में पदस्थ हैं इनका कार्य क्या है शैक्षणिक योग्यता क्या है जॉइनिंग लेटर सहित सत्य प्रमाणित प्रति मांगा गया है लेकिन आज दिनांक तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है पत्रकार उमेश चौधरी के द्वारा फोन में बात किए लोक सूचना अधिकारी सखावत अली से बातचीत भी की है यह जानकारी हमें कब तक उपलब्ध करा देंगे लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक नगर पालिका सीएमओ रवि गुप्ता जी जब तक निर्देशित नहीं करेंगे हम आपको सूचना अधिकार अधिनियम के तहत पेपर उपलब्ध नहीं करा सकते और यह उमेश चौधरी के द्वारा नगर पालिका परिषद मैहर पहुंचे 15 मार्च को पहुंचे हमें जानकारी उपलब्ध करा दें उनके द्वारा कहा गया कि जानकारी अधिकारी से पूछ परख कर ही देंगे ऐसा लग रहा है अभी नगर पालिका परिषद मैहर संदेह के घेरे में हैं क्योंकि है लोक सूचना अधिकार अधिनियम पेपर नहीं बता सकते हैं ना दे सकते हैं भ्रष्टाचार में नगरपालिका लिप्त है ऐसे कई मुद्दे हैं जो भ्रष्टाचार के सिवा नगर पालिका परिषद मैहर में कुछ नहीं नजर आ रहा है रामबाबू चौरसिया जीबी जानकारी मांगने पर नगर पालिका अधिकारी के कान में जूं नहीं रेंग रही तानाशाह का भैया बना हुआ है यह कब तक चलता रहेगा खेल कब तक रहेंगे नगर पालिका परिषद में फर्जी अधिकारी कब तक फर्जी अधिकारी करते रहेंगे फर्जी काम कब तक नगर पालिका परिषद के सीएमओ नहीं हटाएंगे फर्जी अधिकारियों को ऐसे में क्या यह हमारा देश आगे बढ़ पाएगा हमारा नगर पालिका परिषद स्वच्छ पाएगा नगर पालिका परिषद मैहर में अधिकारों का हनन किया जाता है जनता जनार्दन वार्ड वासियों से लूटघासुट किया जाता है नगर पालिका परिषद मैहर में बिना निविदा के कर्मचारियों को भर्ती कर लिया जाता है ऐसे में क्या है हमारा नगर पालिका परिषद मैहर भ्रष्टाचार से बाहर आएगा कि अंधेर में डूबते हुए चला जा रहा है ऐसे डूबते हुए नगर पालिका परिषद को कौन बचा पाएगा ऐसे में क्या यह शिवराज मामा ऐसे इन मामलों को संज्ञान मिलेंगे क्या अगर संज्ञान में लिए तो नगरपालिका के 50% कर्मचारी फर्जी मान्य होंगे और यह कार्यवाही होना चाहिए यह हमारे देश का हमारे क्षेत्र का हमारे वार्ड वासियों का हमारे नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत माताएं बहने बुजुर्ग युवाओं के अधिकारों का किया जाता है मान सम्मान में ठेस पहुंचाई जाती है नगर पालिका में काम नहीं किया जाता है भगा दिया जाता है ऐसे में क्या यह शिवराज मामा माननीय कलेक्टर महोदय संभागीय आयुक्त रीवा इन पर क्या अपना बुलडोजर चला पाएंगे हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इन पर शिवराज मामा का बुलडोजर जरूर चलेगा.