जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में लगातार मनरेगा रोजगार गारंटी योजना में मजदूरों की मजदूरों की फर्जी उपस्थिति दिखाकर राशि हड़पने का काम रोजगार सहायकों के साथ मिलकर एपीओ नागेंद्र तिवारी मनरेगा के कामों को मशीनों से किया जा रहा है तो वही ग्राम पंचायत महेंद्र में 65 मजदूरों की डिमांड लगी है तो वहीं अंधेरा में 27 मजदूरों की डिमांड है लेकिन मौके पर एक भी मजदूर काम पर नहीं दिख रहे सरपंचों को मनरेगा के कामों को मटिया मेट करने में आमदा होने के बाद भी लगाम नहीं लगाई जा रही जिसके चलते सरपंचों द्वारा जमीनी स्तर पर एक भी मजदूर मौके पर नहीं मिल रहे तो वही जनपद सीईओ भी ग्राम पंचायतों में चल रहे कामों को निरीक्षण करने की दिलचस्पी नहीं दिखा रहे जिससे कहीं ना कहीं मैहर जनपद सीईओ भी अब सवालों के घेरे में हैं तो वही आए दिन ग्राम पंचायतों के द्वारा मजदूरों डिमांड बढ़ती जा रही है तो वही सरपंचों के द्वारा मजदूरों का भुगतान भी फर्जी तरीके से कराया जा रहा है जो जांच का विषय है?
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान