मैहर l प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक नगरी मैहर मेँ हजरत श्याहपोश बाबा रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स मुबारक 19 जून को धूमधाम के साथ मनाया गया l जिससे देश के नामी-गिरामी कव्वाल रईश अनीस शाबरी एवं आमिल आरिफ शाबरी का नायाब कव्वाली प्रोग्राम प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा l स्थानीय ईदगाह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतना सांसद गणेश सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व मंत्री सईद अहमद एवं कार्यक्रम आयोजक भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी के साथ समाज एवं नगर के प्रतिष्ठित लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे l कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का कमेटी के सदर जाहिद भाई, उर्स कमेटी के नायब सदर साहिल खान, सेक्रेटरी वसीम खान, वरिष्ठ सलाहकार अब्दुल जब्बार एवं आदिल खान सहित कमेटी के सदस्य सोनू मंसूरी,तौकीर अली, मुस्तकीम खान,इमरान,सैफ खान,व अन्य के सभी सदस्यों ने पुष्पहारों स्वागत किया l तत्पश्चात देश के नामचीन कव्वालों द्वारा एक से एक बढ़कर कव्वालियां प्रस्तुत की गई जिसका देर रात तकआनंद हजारों श्रोताओं ने लिया l







Total Users : 13156
Total views : 32004