MAIHAR NEWS अपने पैरों पर खड़े होने युवाओ के लिए बेहतर अवसर दे रही भाजपा सरकार – श्रीकांत चतुर्वेदी

0
142

मैहर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का चतुर्वेदी ने अपनी जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में हर वर्ग तथ्य के लोगों के लिए अनेक होने की योजना के माध्यम से लाभान्वित कर रही है वही अब युवाओं के लिए सुनहरा अवसर और एक बड़ी योजना आज से प्रारंभ हो रही है सीखो कमाओ योजना के तहत 100000 से अधिक युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होना एवं अपनी स्वयं की पहचान बनाने के लिए एक बड़ी योजना का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें बड़ी आसानी से अपनी मेहनत और लगन से देश और समाज में अपना युवा पहचान स्वयं बना लेगा इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, मध्य प्रदेश शासन, योजना के बारे में, मुख्य पृष्ठ योजना के बारे में
योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 07 जून 2023 से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन शीघ्र प्रारंभ होगा । 15 जुलाई 2023 से युवाओं का आवेदन आरंभ होगा तथा 31 जुलाई 2023 से युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) की कार्यवाही होगी तथा 01 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। 1 माह प्रशिक्षण के उपरांत अर्थात् 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राशि (स्टाइपेण्ड) का वितरण राज्य शासन द्वारा किया जाएगा। उपरोक्त समस्त कार्यवाही योजना के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी। यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी।

औपचारिक शिक्षा के उपरातं बहुधा युवा औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रोजगार प्राप्त करने के लिए पर्याप्त कुशल नहीं होते। माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरुप राज्य शासन द्वारा औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा देने हेतु ”मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” लागू की गई है, जिससे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान युवाओं को प्रशिक्षित करने तथा युवा ऐसा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित हों।

योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा, आवश्यकतानुसार लक्ष्य बढ़ाया जा सकता हैं। प्रत्येक युवा को राज्य शासन द्वारा ₹1 लाख तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।

युवाओं की पात्रता :
योजना के तहत ऐसे युवा पात्र होंगेजिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो |
जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों |
जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो।
योजना के तहत चयनित युवा को “छात्र-प्रशिक्षणार्थी” कहा जाएगा।युवाओं को स्टाइपेण्ड:
मध्यप्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
12वीं उत्तीर्ण को रु. 8000, आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
स्टाइपेण्ड, कोर्स के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के आधार पर निर्धारित किया गया है।युवाओं को लाभ:
उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण।
नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रकिया के माध्यम से प्रशिक्षण।
व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड।
मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाणन।
नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here