जनपद सीईओ मैहर की सक्रियता भले अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के बीच चर्चित हो, लेकिन जब जनता की बात आती है तो उनकी निष्क्रियता साफ तौर पर देखी जा सकती है कहे कि जनता को परेशान करने वाले उनके विभाग के अधिकारी कर्मचारी होते है, बिहरा कला ग्राम पंचायत का सहायक सचिव शंभू दयाल पटेल के अत्याचारों की कहानी गांव के जवाहर पटेल द्वारा लगातार सुनाई जा रही है,जवाहर पटेल की आवाज सोसल मीडिया के जरिए जनपद सीईओ तक पहुंचाने की कोशिश की गई तो परिणाम यह सामने आया सहायक सचिव सीधे धमकाने पीड़ित के घर पहुंच गया तुम्हारा काम न होंगा जहां करवाना हो करवा लो, जनपद सीईओ इस सहायक सचिव की अगर कुण्डली खंगाले तो पता चल जायेगा की एक बार वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सहायक सचिव को घर बिठा दिया था, एक तरफ सरकार देश के लाखो करोड़ों लोगो को योजनाएं दे रही है जिनमे जवाहर पटेल का गरीब परिवार क्यों वंचित है? कहे की उस पंचायत के सहायक सचिव नही चाहते है कि जवाहर पटेल को योजनाओं का लाभ मिले अगर पंचायती राज व्यवस्था के अधिकारियों ने कसम खाई है कि इस सहायक सचिव की तरफदारी में पूरी ताकत लगा देंगे तो हम भी जवाहर पटेल की आवाज जन जन तक पहुंचाकर जनता के दुश्मन का चेहरा जनता को दिखाएंगे,ताकि आगे जवाब जिले के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को देना पड़े|
Home विन्ध्य प्रदेश Satna Maihar News::बेलगाम सहायक सचिव पर लगाम लगाने में नकाम जनपद सीईओ, मैहर के बिहार कला ग्राम का मामला