मामला बदेरा क्षेत्र का है जहां 2019 में करंट लगने से बद्रीलाल साहू एवं पवन साहू की मृत्यु हो गई थी । पीड़ितों का आरोप है कि तत्कालीन थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक ने भ्रष्टाचार कर मामले को कमजोर करते हुए धारा 304 की जगह धारा 304 A लगाकर पीड़ित के साथ अन्याय किया है । मामला विधानसभा में उठने के बाद से सुर्खियों में है । मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी कहते हैं की पहाड़ क्षेत्र मेरा घर परिवार है परन्तु उसी पहाड़ क्षेत्र ग्राम बंजरिया निवासी गयावती साहू न्याय के लिऐ भटक रही। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी क्या दिलायेंगे न्याय या एसे अधिकारियों व कर्मचारीयों को संरक्षण।देखना यह है कि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी दिलायेंगे गरीब महिला को न्याय व भ्रष्ट कर्मचारीयों को संरक्षण।







Total Users : 13168
Total views : 32019